नई दिल्ली: देश का सबसे जाना माना भारतीय स्टेट बैंक ग्रीन रूपी टर्म डिपाॅजिट आफर करता है। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है तो नई स्पेशल डिपाॅजिट स्कीम का लाभ मिलता है। इस स्कीम में आपको ग्रीन रूपी टर्म डिपाॅजिट दिया गया है। इस योजना की मदद से पर्यावरण में पैसा को जुटाना होता है और निवेश करने के बाद फायदा लेने की बात कही गई है।
कौन करेगा एसबीआई ग्रीन टर्म डिपाॅजिट में निवेश
इस योजना के तहत भारतीय नागरिक, एनआरआई और एनआरओ खाताधारक आसानी के साथ निवेश कर पाएंगे।
कितने समय के लिए करें निवेश
एसबीआई द्वारा यह स्कीम तीन अलग अलग स्कीम में आफर कर दिया गया है। इसमें 1,111 दिन, 1,777 दिन और 2,222 दिन शामिल है।
लोन और ओवरड्राफ्ट की मिलेगी सुविधा
इस योजना में निवेश कर रहे हैं तो लोन और ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है।
यह सुविधा वैसे तो देखा जाए तो दूसरे फिक्स्ड डिपाॅजिट पर भी मौजूद होती है।
टीडीएस का कैसे मिलेगा फायदा
इस योजना में आयकर नियमों के अनुसार आपको टैक्स डिडक्शन एट सोर्स लागू होना है।
निवेशकों को आयकर योजना के साथ ही फाॅर्म 15जी या फिर 15एच की जरूरत पड़ जाती है।
एसबीआई ग्रीन टर्म डिपाॅजिट की होती है खासियत
इस फिक्स्ड डिपाॅजिट की मदद से सुरक्षा से जुड़े अपडेट्स को बढ़ावा मिलता है।
इसमें आपको एक तय पीरियड के दौरान ही निवेश कर रहे लोगों को गारंटीड रिटर्न मिलता है।
एसबीआई द्वारा ग्राहकों को सेफ और सरल निवेश का विकल्प दिया गया है।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
शुरुआत के दौरान इसका फायदा बैंक ब्रांच के माध्यम से ले सकते हैं।
इस योनो ऐप को आप जल्द ही इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग से जोड़ सकते हैं।
स्कीम में इतना मिलता है ब्याज
एसबीआई में ग्रीन फील्ड स्कीम के दौरान आपको खूब ब्याज मिलने लगता है।
1,111 दिन-6.65 प्रतिशत सालाना ब्याज
1,777 में 6.65 तक सालाना ब्याज मिलता है।
2,222 दिन के लिए 6.40 प्रतिशत सालाना ब्याज है।