नई दिल्ली: आप बिना किसी तरह का रिस्क लिए पीपीएफ स्कीम में निवेश कर सकते हैं। पब्लिक प्राविडेंट फंड उन लोगों के शानदार स्कीम होती है जो बिना कोई रिस्क लेकर काफी इनकम कमाना चाह रहे हैं। इसमें 15 साल तक की टाइमलाइन दी रहती है। इसमें आपको निवेश करना काफी आसान हो जाता है। इस सरकारी स्कीम के दौरान 7.1 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिल रहा है। यह स्कीम से आपको टैक्स बचाने में मदद मिलती है।
अगर आप 2 साल पहले इस स्कीम में निवेश करते हैं और आपको ये स्कीम जारी नहीं रखना है। आप पैसा निकालने के बाद अकाउंट को क्लोज करने की योजना बना रहे हैं तो जानकारी आपके लिए काफी सुविधाजनक है।
अर्ली अकाउंट क्लोजिंग का मिलेगा फायदा
पीपीएफ अकाउंट को बन्द करना चाहते हैं तो 5 साल बाद भी बन्द करन की सुविधा दी जाती है। अगर समय होने के पहले ही आप अकाउंट को बन्द कर देते हैं आपको पैसे से एक प्रतिशत तक ब्याज काटने के बाद पैसा वापस करना होगा।
कब आपको विदड्राल का मिलेगा विकल्प
जानकारी के मुताबिक इसमें आपको 15 साल तक आसानी के साथ निवेश करें। इसका मतलब है कि 15 साल के बाद आप इस अमाउंट को ब्याज के साथ निकाल पाएंगे। पार्शियल विदड्राॅल की सुविधा आपको 6 साल के बाद से मिलने लगती है। ऐसे में आप 50 फीसदी तक विदड्राॅल कर लाभ ले पाएंगे।
जानकारी के मुताबिक आपको छठें साल के तुरंत पहले ही पीपीएफ की सुविधा मिलती है। आपकी बात करें तो आप अपने पीपीएफ अकाउंट में शुरुआती जमा होने वाली तारीख के एक साल बाद पांच साल के आखिर तक आप लोन की सुविधा ले सकते हैं। इस दौरान लोन में जमा राशि का 25 प्रतिशत निवेश कर सकते हैं।
क्या है प्री मैच्योर क्लोजर का आसान तरीका
इसके साथ अगर आप पीपीएफ खाते का प्री मैच्योर करने की योजना बना रहे हैं तो आपको खाते की ब्रांच में एप्लीकेशन देना जरूरी है। ये भी आपका बताना होगा कि खाता क्यो बन्द कर रहे हैं।