नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक आज कर्ज देने वालों को बड़ी सौगात देने के लिए तैयार है। आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा की निगरानी में माॅनिटरी पाॅलिसी कमिटी अपने पहले ही बैठक के दौरान कर्ज सस्ता करने का ऐलान करेगी। वहीं दूसरी तरफ सेंट्रल बैंक अपने पाॅलिसी रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती का ऐलान करने वाली है।
रेपो रेट में होगी कटौती
गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता के दौरान माॅनिटिरी पाॅलिसी की तीन दिन की बैठक 5 फरवरी से आरंभ हो गई। वहीं आज 7 फरवरी में बैठक में नए अहम फैसले का ऐलान किया जाएगा। वहीं उम्मीद लगाई जा रही है कि नए आरबीआई रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती होगी। रेपो रेट 6.50 फीसदी से कम होकर 6.25 करने की उम्मीद है।
ब्याज दरों में की जाएगी कमी
जानकारी के मुताबिक ब्याज दरों में कटौती का सही समय बताया गया। नाईट फ्रैंक इंडिया चेयरमैन और एमडी शिशिर बैजल ने बताया कि बजट में आर्थिक बढ़ोतरी को बढ़ावा देने को लेकर उपभोग पर सपोर्ट करना होगा। इसके मद्देनजर, आरबीआई पाॅलिटी रेट को बदलने पर विचार किया जाएगा। आर्थिक गतिविधि को प्रोत्साहित करने के लिए बजट के उद्देश्य को पूरा करना है। इसके साथ ही सरकार की संतुलित उधार योजना और तरलता बढ़ाने की कोशिश इस तरह की ब्याज दरों में कटौती का माहौल बनाने में लगना शुरू कर देती है।
शिशिर बैजल ने आगे बताया कि ब्याज दरों में कटौती रियल स्टेट में फायदेमंद साबित हो सकती है। यह घर के खरीदारों के लिए कर्ज को सस्ता करेगा। मध्यम आय वर्ग को लेकर उपभोक्ताओं का फायदा होना है। इससे बैंकिंग प्रणाली को लेकर तरलता भी बढ़ सकती है। इसकी मदद से प्रोजेक्ट्स के दौरान फाइनेंसिंग आसान हो जाता है। इसकी मदद से प्रोजेक्ट्स को बेहतर करने में काफी मदद मिल जाएगी। वहीं ये कटौती आगे के लिए लाभदायक होने वाली है।