iPhone Offer Update: अमूमन लोगों की इच्छा होती है कि उनके पास एक iPhone होना चाहिए. लोग सोच भी iPhone को खरीद नहीं पाते हैं, क्योंकि कीमत भी इतनी अधिक रहती है. ज्यादा कीमत के चलते लोग बजट बनाने में कामयाब नहीं हो पाते हैं. अगर आप iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी देर नहीं करें. हम आपको एक शानदार ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं.
iPhone पर कंपनी की तरफ से शानदार ऑफर दिया जा रहा है. ऑफर भी ऐसा कि ग्राहक मात्र 45,000 रुपये में इसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. iPhone के फीचर्स एकदम सबकी पसंद बन जाते हैं जिसकी वजह से ग्राहक खरीदारी करना पसंद करते हैं. खरीदने से पहले ग्राहक इसके ऑफर की डिटेल जान सकते हैं.
कहां मिल रहा iPhone पर तगड़ा ऑफर
iPhone को ऑफर पर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर देर नहीं करें. ग्राहक Amazon India से iPhone की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. इसके सभी वेरिएंट लिस्टेड किए गए हैं. यह ओरिजनल प्राइस की तुलना में थोड़ी कम कीमत में लिस्ट किया गया है. Amazon India पर iPhone 13 (128 GB) इफेक्टिव प्राइस 45,499 रुपये में लिस्टेड है.
इसमें कंपनी ने सभी ऑफर्स को शामिल करने का काम किया है. Apple iPhone 13 के अंदर यूजर्स को डुअल रियर कैमरा सेटअप भी शामिल किया गया है. इसमें दोनों ही कैमरे 12-12MP के हैं. फ्रंट कैमरा भी 12MP का है, जो ग्राहकों का दिल जीतने के लिए काफी है.
iPhone 13 के स्पेसिफिकेशंस
Apple iPhone 13 में 6.1 में 6.1-Inch Super Retina XDR डिस्प्ले शामिल किया गया है. iPhone में स्क्रीन प्रोटेक्सन भी शामिल रहती है. इसमें HDR10, Dolby Vision का सपोर्ट दिया गया है. यह ग्राहकों के दिल पर तहलका मचाने के लिए काफी है.
यह फीचर्स भी बना रहे अलग
iPhone 13 के अंदर कई आधुनिक फीचर्स ऐसे हैं जो सबका ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. यूजर्स को A15 Bionic चिपसेट देखने को मिलेगी. इसमें 3240mAh की बैटरी शामिल की गई है. iPhone 13 फोन को i0s 15 के साथ लॉन्च किया गया ता. इसे iOS 18.3 के साथ अपग्रेड किया जा सकता है. इसकी खरीदारी करने का मौका निकाला तो फिर चूक जाएंगे. आजतक पोर्टल के आधार पर इस ऑफर की खबर को पब्लिश किया गया है.