Aadhar Card का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल! फटाफट करें चेक

नई दिल्ली: आधार कार्ड हमारे लिए एक जरूरी दस्तावेज माना जाता है। इसका इस्तेमाल आपके बैंक अकाउंट के अलावा सिम कार्ड खरीदने के अलावा छोटे बड़े कामों में करते हैं। यह 12 डिजिट वाला यूनिक आईडी से आपको काफी नुकसान हो सकता है। ये किसी के हाथ लग जाए तो इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है। ऐसे में कई तरह के मामले सामने आ गए हैं, जिसमें दूसरे के आधार कार्ड से खरीदे सिम से फ्राॅड को अंजाम दिया गया है। ऐसे में आपको चेक करना होता है कि कोई आपके आधार का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है।

my aadhar से मिलेगा फायदा

आप स्मार्टफोन में आधार या फिर यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाने के बाद कार्ड की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं। आधार कार्ड जारी करने वाली एजेंसी तो कार्ड धारकों के लिए खास सुविधा दे रही है। इसके लिए कुछ टिप्स का ध्यान देना होगा।

इसके लिए आपको my aadhar ऐप से डाउनलोड करना होता है।
इसके बाद आपको आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल से लाॅगिन करना होता है।
ओटीटी मिलने के बाद my aadhar ऐप से लाॅगिन कर पाएंगे।
यहां पर आपको आधार कार्ड हिस्ट्री वाला सेक्शन चेक करना पड़ेगा।

पोर्टल की ले मदद 

लैपटाॅप के जरिए आपको जानकारी चेक करना है तो uidai की वेबसाइट पर जाएं।
आपको my aadhar वाले सेक्शन में जाना होगा, फिर आप आधार के लिए लाॅगिन कर पाएंगे।
इसके बाद आधार नंबर दर्ज करना होगा और कैपचा कोड डालकर लाॅगिन विद कार्ड में लाॅगिन करें।
इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी हासिल करें।
अब आपको हिस्ट्री देखना है तो उसको चुनना होगा और आधार कार्ड का इस्तेमाल चेक कर लें।

आपका आधार गलत जगह पर इस्तेमाल किया गया है तो आधार को सुरक्षित करने का भी विकल्प मौजूद होता है। इसके लिए आपको आधार का बाॅयोमैट्रिक लाॅक करना होता है। uidai आपको ये शानदार सुविधआ आनलाइन पोर्टल की मदद से दे रहा है।