Skin Care Tips: नारियल के तेल में मिला कर लगाएं ये 5 चीजें, चमकने और दमकने लगेगी त्वचा!

Skin Care Tips: कोकोनट तेल अपने प्राकर्तिक एंटी ऑक्सीडेंट्स और नेचुरल रूप से ग्लोइंग बनाने में काफी ज्यादा मदद करता है। इसी कारण से नारियल के तेल को ऑलमोस्ट सभी लोग स्किन केयर रूटीन में इस्तेमाल करते हैँ। नारियल के तेल कि एक और खास बात ये है कि ये डीप नुरिशमेन्ट देता है। त्वचा में से सूखेपन कि समस्या को जड़ से खत्म कर देता है और नेचुरल रूप से शाइन भी लेकर के आता है।

वहीं, त्वचा से जुड़ी दिक्क़तों को दूर करने के लिए और इसे चमकदार बनाने के लिए नारियल के तेल में कुछ और नेचुरल चीजों को अच्छे से मिला कर के लगा लें, ताकि इसके चमत्कारी फायदे देखने को मिलें।

ऐसे में जानिए कि नारियल के तेल में कौन – कौन से नेचुरल चीजों को मिला के लगाएं, ताकि स्किन देखते ही देखते शाइन करने लगे:

गुलाब ज़ल के साथ 

गुलाब ज़ल स्किन के लिए कितना ज्यादा फायदेमंद होता है। ये बताने कि जरूरत शायद ही हमें हो। गुलाब ज़ल त्वचा में टोनर कि तरह काम करता है और स्किन को फ्रेश रखने में मदद करता है। आपका चेहरा अगर फीका पड़ गया है तो एक छोटे से चम्मच नारियल तेल में गुलाब ज़ल मिक्स कर के लगा लें। फिर हल्के हाथ से फेस मसाज करें। ऐसा करने से स्किन नेचुरल रूप से रिफ्रेश हो जाएगी।

विटामिन ई तेल के साथ लगाएं नारियल का तेल 

विटामिन ई स्किन को ग्लोइंग बनाने में बहुत ही ज्यादा मदद करता है। ये त्वचा को नेचुरल रूप से रिपेयर करने का काम करता है। आप नारियल के तेल में एक स्पून विटामिन ई के कैप्सूल को मिला लें। फिर इसे अपने फेस में आधे घंटे के लिए लगा के छोड़ दें। ये त्वचा में आने वाली झूर्रियों को जड़ से खत्म कर देगा।

हल्दी के साथ 

हल्दी वैसे तो सेहत के लिए भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। स्किन में ग्लो को बरकरार रखने के लिए आप हल्दी में नारियल के तेल को मिला कर के लगा लें। फिर इसे चेहरे में लगाने के बाद अच्छे से फेस वाश कर लें। इससे स्किन में दाग़ – धब्बे दूर हो जाएंगे और स्किन में नेचुरल रूप से निखार आप जाएगा।

एलोवेरा जेल के साथ 

एलोवेरा जेल में हायड्रेटिंग गुण भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसलिए एक चम्मच नारियल के तेल में आपको एलोवेरा जेल मिक्स करके अच्छे से लगा लेना है। ये स्किन को नेचुरल तरह से ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। इसके रोजाना के उपयोग से त्वचा चमकती और दमकती जाती है।