Warning Signs In Body: बॉडी में परिवर्तन आना बहुत ही ज्यादा आम बात है, लेकिन कुछ ऐसे बदलाव हैँ जो कि अगर आपको नजर आने लगे तो पहले से सतर्क हो जाने कि जरूरत है। ऐसे ही आज हम आपको कुछ लक्षण के बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैँ, यदि ये लक्षण दिखाई देते हैँ तो आपको पहले से ही सतर्क हो जाने कि जरूरत है, वरना शरीर को इसका काफी ज्यादा खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है।
जान लें कि बेहद ख़तरनाक हो सकते हैँ बॉडी में नजर आने वाले ये संकेत:
हाथों पर इस तरह के निशान आ जाना
ये तो बहुत आम सी बात हो जाती है कि जैसे ही हाथ गीले हो जाते हैँ यानि कि भीग जाते हैँ तो हथेलियों में झुर्रियां नजर आने लग जाती हैँ। लेकिन अगर बिना किसी वजह से ये हो रहा है तो समझ लें कि ब्लड सर्कुलेशन ठीक से नहीं हो रहा है और ये हार्ट अटैक कि गंभीर कि ओर भी संकेत देते हैँ।
यह भी पढ़ें: बिना चश्मा लगाएं ही आँखों से धुंधला पन हो जाएगा खत्म, फॉलो करें ये आदतें!
सिर पर पपड़ी एकत्रित हो जाना
वैसे तो बालों में रूसी हो जाना एक आम बात है। लेकिन अगर यहीं रूसी लम्बे समय तक एकत्रित रहे और ठीक न हो तो सतर्क हो जाना चाहिए। क्योंकि इसके पीछे कि वजह है कि विटामिन कि कमी कि वजह से ये हो रहा है। ये कोई फंगल इन्फेक्शन होने का भी संकेत देता है।
घुटनों में सूजन आ जाना
बहुत से लोगों के भीतर ये समस्या होती है कि जब वे कहीं भी बहुत ज्यादा देर तक खड़े रहते हैँ तो उनके घुटनों में सूजन आ जाती है। लेकिन अगर बैठे – बैठे ही सूजन आ रही है तो ये इस ओर इशारा करता है कि बॉडी में ब्लड मूमेंट ठीक से नहीं हो रहा है। वहीं, वॉटर रिटेंशन कि ओर भी ये इशारा करता है।