Who Should Not Use Razor : जब भी कभी हेयर को इंस्टेंटली रिमूव करना होता है तो रेजर एक बेहतरीन ऑप्शन है। क्योंकि इससे त्वचा के आप बारीक़ से बारीक़ बालों को बहुत आसानी से निकाल सकते हैँ। खास बात ये है कि रेजर का इस्तेमाल करना भी सेफ है। न केवल पुरुष बल्कि आज के समय में महिलाएं भी रेजर का इस्तेमाल करती हैँ। पर शायद ही आपको ये पता हो कि रेजर का इस्तेमाल हर किसी के सेफ नहीं है।
ऐसे में आज हम आपको ये बताएँगे कि रेजर का इस्तेमाल किसे नहीं करना चाहिए:
जानिए कि कौन सी ऐसी स्किन कंडीशन्स हैँ, जिसमें रेजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए:
कटने या चोट लगने ( Cut or Wound)
यदि आपकी त्वचा में किसी तरह का घाव, चोट या कट लगा है तो भूल कर भी रेजर का इस्तेमाल न करें। इसके पीछे का कारण है कि ऐसी कंडीशन में स्किन के टिश्यू को रिपेयर होने में समय लगता है। वहीं, त्वचा और ज्यादा छिल भी सकती है। इसलिए इस कंडीशन में रेजर का यूज भूल कर भी न करें।
सनबर्न ( Sunburn)
यदि आपकी त्वचा धूप कि वजह से ज़ल गई है तो ऐसे में रेजर का इस्तेमाल गलती से भी न करें। क्योंकि रेजर के इस्तेमाल से स्किन और भी ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है। इसके अलावा त्वचा में रेडनेस भी आ जाती है।
ड्राई स्किन को न करें शेव
बहुत से लोगों कि त्वचा नेचुरल रूप से ही ड्राई होती है, ऐसे में उन्हें सेविंग के समय सावधानी बरतने कि बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है। ड्राई स्किन में कभी भी यूँही रेजर न चलाएं, बल्कि सबसे पहले क्रीम लगा लें या ऑइल बेस्ड क्रीम का इस्तेमाल भी कर सकते हैँ। तभी रेजर का यूज करें। इससे इन्फेक्शन का खतरा दो गुना तक कम हो जाएगा।
इसके अलावा इन बातों का भी रखें अहम ख्याल
• कई बार क्या होता है कि लोग एक ही रेजर का इस्तेमाल कर लेते हैँ, लेकिन वे इस बात से बेखबर होतें हैँ कि ये एमएसआरए के जैसी गंभीर बीमारी को दो गुना तक अधिक बढ़ा सकते हैँ। इस बीमारी के चलते कई लोग अपनी जान तक गंवा बैठते हैँ।
• इसके अलावा एक ही रेजर को महीनों तक इस्तेमाल करने से या एक से ज्यादा लोगों के यूज़ करने से हेपेटाइटिस कि बीमारी बढ़ सकती है। इसलिए हर दो हफ्ते में इसे बदलते रहें और साथ ही 2 – 3 यूज के बाद गरम पानी से रेजर को धुलना न भूलें।