प्लास्टिल से जुड़े आइटम्स का रोजाना इस्तेमाल अब हमारे लाइफस्टाइल का एक आम सा हिस्सा बन गया है। आज के इस मॉडर्न समय में बहुत सी चीजों को लोग प्लास्टिक का ही इस्तेमाल करना सही समझते हैं जैसे कि कप, खाना खाने वाली प्लेटस आदि। वहीं, प्लास्टिक कि बोतल भी बहुत ही ज्यादा आम हो गई है, क्योंकि बहुत से लोग इसका इस्तेमाल करते हैँ। ऐसे में अगर आप भी इन लोगों में से एक हैँ तो आज हम ये बताते हैँ कि प्लास्टिक कि बोतल में पानी क्यों नहीं पीना चाहिए।
प्लास्टिक कि बोतल में पीते हैँ पानी तो सेहत को भुगतने पड़ सकते हैँ ये नुकसान :
इम्यून सिस्टम पर पड़ता है नेगेटिव साइड इफ़ेक्ट
जब भी हम प्लास्टिक कि बोतल में पानी पीते हैँ तो इसका असर इम्यून सिस्टम के ऊपर सबसे ज्यादा पड़ता है। वही सबसे अधिक प्रभावित होती है। दरअसल, प्लास्टिक कि बोतल में ऐसे हार्मफुल रासायन पाए जाते हैँ, जो कि शरीर को कई सारे नुकसान पंहुचाते हैँ।
नहीं पाए जाते कोई भी विटामिन्स
दुकानों से लेकर के लोगों के घरों तक में आजकल ज्यादातर पानी प्लास्टिक कि बोतल में मिलता है। लेकिन प्लास्टिक में पाए जाने वाले हार्म फुल केमिकल के कारण से पानी में मौजूद हर तरह के विटामिन्स और मिनरल्स खत्म हो जाते हैँ।
डायबिटीज कि बीमारी का बढ़ जाता है खतरा
दरअसल प्लास्टिक कि बोतल बनाने में बिस्फीनोल नाम के एक रासायन का बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। जिससे कि डायबिटीज कि बीमारी का खतरा दो गुना तक अधिक बढ़ जाता है।
कैंसर कि बीमारी को देता है बढ़ावा
प्लास्टिक गरम वातावरण में धीरे – धीरे करके मेल्ट होता जाता है। वहीं, जब हम ड्राइविंग करते हैँ या ट्रेवल कर रहे हैँ होतें हैँ तो प्लास्टिक कि बोतल में पानी भर कर रखते हैँ। इस तरह से प्लास्टिक पिघल कर पानी में मिक्स हो जाता है, जिससे कि कैंसर के जैसी गंभीर बीमारी का खतरा दो गुना तक अधिक बढ़ जाता है।ल