यात्रीगण अटेंशन प्लीज! स्टेशन पर बिना टिकट पकड़े गए तो पड़ जाएंगे परेशानी में, रेलवे उठाने जा रहा ये कदम

महाकुंभ को देखने के लिए राजधानी दिल्ली समेत कई स्टेशनों पर भारी भीड़ जुट रही है. इसी बीच हाल ही में दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें कई यात्री घायल भी हो गये. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए भारतीय रेलवे स्टेशनों पर बिना टिकट यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है।

60 स्टेशनों पर लागू होगी

यह व्यवस्था सिर्फ 60 व्यस्त स्टेशनों पर ही लागू होगी. इन स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाने का भी विकल्प है, जहां यात्री अंदर जाने से पहले इंतजार कर सकते हैं। हालांकि, रेलवे ने कुछ स्टेशनों के नाम बताए हैं जहां यह होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा। इनमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार स्टेशन, कानपुर, झांसी, पटना, दरभंगा, लखनऊ, वाराणसी, मुगलसराय, हावड़ा, मालदा, आरा, मुंबई, सूरत, सोनपुर, बेंगलुरु और अन्य स्टेशन शामिल हैं।

वैध टिकट ही होगा मान्य

रेलवे द्वारा आ रही जानकारी के मुताबिक, रेलवे स्टेशनों पर लोगों की एंट्री को रेग्युलेट करने की आवश्यकता है। स्टेशनों पर केवल उन्हीं लोगों को अनुमति दी जानी चाहिए जिनके पास वैध टिकट हैं। रेलवे इस विकल्प को कुछ बड़े और व्यस्त स्टेशनों पर लागू करने पर विचार कर रहा है. जिससे स्टेशन पर बिना टिकट आने वाले यात्रियों पर रोक लगाई जा सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजधानी दिल्ली समेत कई बड़े स्टेशनों पर रेलवे होल्डिंग एरिया तैयार किया जा रहा है.

जानें क्या है रेलवे का उद्देश्य

होल्डिंग क्षेत्र को अमृत भारत स्टेशन योजना के साथ एकीकृत किया जाएगा जिसका उद्देश्य भारतीय रेलवे नेटवर्क में रेलवे स्टेशनों को बेहतर बनाना और आधुनिकीकरण करना है। अमृत ​​भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य वर्तमान में कुल 1275 स्टेशनों को उन्नत और आधुनिक बनाना है। पिछले हफ्ते नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत हो गई थी. स्टेशन पर मौजूद हजारों यात्री महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे और अचानक ट्रेन पकड़ने के लिए भगदड़ मच गई.