Shivratri Mehndi Design : शिवरात्रि पर शिव जी को न्यू स्टाइल मेहंदी डिजाइन से महिलाएं करें खुश,दखे यह बेहतरीन विकल्प

shivratri mehndi tips :  महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भगवान शिव और माता पार्वती की आस्था से जुड़ी मेहंदी डिजाइन न सिर्फ हाथों की खूबसूरती बढ़ाएगी बल्कि यह  सौभाग्य का प्रतीक भी मानी जाती है। आप लेटेस्ट ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन की तलाश में है तो, इस लेख में आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प लेकर आए हैं।  अगर आप भी इस महाशिवरात्रि कुछ नया और यूनिक मेहंदी की डिजाइन बनाना चाहते हैं तो इस लेख में दिए गए टिप्स और ट्रिक को एक बार जरूर ध्यान से पढ़ें।महाशिवरात्रि के अवसर पर मेहंदी लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है । माना जाता है कि जब पार्वती माता शिव को प्रसन्न करने के लिए व्रत कर रही थी तो, उन्होंने हाथों में मेहंदी रचाई थी।  इस महाशिवरात्रि आप भी हाथों में मेहंदी लगाकर करें महादेव को प्रसन्न ।

 में भगवान शिव और माता पार्वती की छवि बनाई जाती है बीच में त्रिशूल डमरू और रुद्राक्ष की आकृति भी जोड़ सकते हैं यह डिजाइन देखने में बेहद आकर्षक लगता है और भक्ति भाव को दर्शाता है।

शिवलिंग और बेलपत्र मेहंदीडिजाइन

1 भगवान शिव का प्रिया शिवलिंग और बेलपत्र को मेहंदी डिजाइन में शामिल किया जा सकता है।

2 इसे हाथ के माध्यम या हथेली के किनारो पर लगाकर हाईलाइट कर सकते हैं।

त्रिशूल डमरू और ओम मेहंदी डिजाइन

इस डिजाइन मेथड शोल्ड डमरू और ओम की आकृति बनाई जाती है।

यह सिंपल होने के साथ ट्रेंडी और खूबसूरत लगता है।

फुल हैंड ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन

अगर आप फुल हैंड मेहंदी पसंद करती हैं तो इसमें बेल बूटे रुद्राक्ष माला और चंद्रमा के डिजाइन जोड़ सकती हैं।

यह शादीशुदा महिलाओं के लिए विशेष रूप से शुभ माना जाता है।

महाशिवरात्रि मेहंदी यह डिजाइन

उन लोगों के लिए है जो हल्की लेकिन सुंदर मेहंदी लगाना पसंद करते हैं।

इस छोटे त्रिशूल और ओम और बेलपत्र को चारों तरफ से बनाकर एक सिंपल डिजाइन बनाया जा सकता है।

मेहंदी के लिए टिप्स

मेहंदी का रंग गहरा और आकर्षक लाने के लिए इसे नींबू और चीनी से गीला करें ।

मेहंदी लगाने के बाद कम से कम 6  घंटे तक हाथों पर लगा  रहने दे ।

हल्का तेल लगाने से रंग और भी गहरा आता है।

मेहंदी को गहरा करने के लिए आप चाय पत्ती का पानी भी इसके ऊपर लगा सकते हैं ।

ध्यान रहे की मेहंदी को लगाने के समय उसे पर पानी से नाधोए।

मेहंदी को अधिक समय तक के लिए भी हथेलियां पर ना रखें इससे मेहंदी का रंग काला पड़ जाता है।

आप चाहे तो मेहंदी चाय पत्ती के पानी में भी घोल  सकते हैं इससे भी इसका रंग बहुत ही चटक आता है।