Kidney Damage Symptoms: अगर बात करें किडनी कि तो ये हमारे बॉडी के सबसे ज्यादा अहम पार्ट्स में से एक है। अगर किडनी स्वस्थ है तो बॉडी लम्बे समय तक स्वस्थ और फिट रहेगी और इसमें किसी भी तरह कि कोई समस्या नहीं होगी। लेकिन अगर किडनी में छोटी सी भी समस्या हो गई तो समझ लें कि इसका इफ़ेक्ट पूरे बॉडी के ऊपर देखने को मिलेगा।
किडनी का स्वस्थ रहना इसलिए भी बहुत जरूरी है क्योंकि ये ब्लड को फ़िल्टर करती है और पूरे शरीर को खून पहुंचाने के अलावा ये खराब प्रदार्थों को हटा कर बॉडी से बाहर यूरिन के जरिए कर देती है।
ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि ऐसे कौन से लक्षण हैँ, जिसके जरिए पता लगा सकते हैँ कि किडनी में कोई न कोई दिक्क़त है:
थकान और कमजोरी लगातार बने रहना
अगर आपके भी बॉडी में थकान और कमजोरी लगातार बनी रहती है तो समझ लें कि किडनी दरअसल सही तरह से काम नहीं कर रही है। बॉडी में खराब पर्दार्थ एकत्रित होते जा रहे हैँ। जिससे कि किडनी अपने फक्शन को सही तरह से नहीं कर पा रही है। इसलिए थकान और कमजोरी बनी रहती है।
बार – बार पेशाब आना
किडनी के अगर शुरूआती लक्षण कि बात करें तो बार – बार पेशाब आना शुरू हो जाती है। वहीं, खासतौर में अगर रात के समय पेशाब अधिक बार आ रही है तो ये भी किडनी डैमेज के शुरूआती लक्षण में एक है।
हाई ब्लड प्रेशर
किडनी बॉडी में ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने का काम करती है। लेकिन जब किडनी में फंक्शन डैमेज हो जाता है तो ब्लड प्रेशर कि समस्या बढ़ने लगती है।
सूजन
किडनी में खराबी आने पर बॉडी में नमक और पानी एकत्रित होने लग जाता है। ऐसे में बॉडी के अलग अलग पार्ट्स में सूजन आ जाती है। खासतौर पर अगर आँखों के नीचे,पैरों में या चेहरा सूजा और फूला हुआ दिखाई देता है तो समझ लें कि किडनी में कोई न कोई समस्या है।