Samudrik Shastra: बेहद भाग्यशाली होती हैँ जिनके पैरों कि ऐसी होती है बनावट, लक्ष्मी जी कि बरसती है विशेष कृपा!

Samudrik Shastra: महिलाओं के पैर, जो बहुत ही ज्यादा सुंदरता और आकर्षण का प्रतीक मानें जाते हैँ। असल में ये व्यक्ति के सेहत के बारे में भी ढेरों रहस्य छिपाये   रखते हैँ। पैरों कि बनावट, उँगलियों कि कितनी है ऊंचाई, नाखूनों का क्या है रंग ये सारी बातें ऐसी हैँ, जो महिलाओं के बारे में काफी सारी चीजें बताती हैँ।

ऐसे में जानते हैँ कि पैरों से जुड़े इन खास अनोखे राज के बारे में, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए :

• बराबर उंगलियां 

जिन महिलाओं के पैरों कि उँगलियाँ बराबर होती हैँ, कहते हैँ कि उसका स्वाभाव काफी ज्यादा शांत और संतुलित होता है। साथ ही वे बहुत ही ज्यादा मिलनसार स्वाभाव कि होती हैँ।

• अंगूठे से बड़ी दूसरी ऊँगली का होना 

यदि किसी महिला के पैर में अंगूठे से बड़ी दूसरी ऊँगली होती है, तो कहा जाता है कि वे स्वाभाव से बहुत ही ज्यादा प्रभावशाली और समझदारी से चलने वाली होती है।

पतले पैर 

जिन भी महिलाओं के पतले पैर होते हैँ वे महिलाएं बहुत ही ज्यादा संवेदनशील, कल्पनाशील और क्लानात्मक होती हैँ। वहीं, रचनात्मक क्षेत्र में भी काफी ज्यादा रूचि रखती हैँ।

नाखूनों का रंग और आकार का भी पड़ता है असर:

टेढ़े – मेढ़े पैर 

टेढ़े – मेढ़े नाखून भी ये दर्शाते हैँ कि नाखून किसी स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकते हैँ।

पीले रंग के नाखून 

पीले रंग के नाखून का भी यही मतलब है कि आपको कोई बड़ी सेहत से जुड़ी समस्या है।

गुलाबी नाखून 

गुलाबी नाखून ये दर्शाते हैँ कि आपको सेहत से जुड़ी कोई समस्या नहीं है और आप पूरी तरह से स्वस्थ हैँ।

पैरों कि सेहत से पता चलता है कि कहीं बीमार तो नहीं हैँ आप:

यदि पैरों में दर्द, सूजन, मोच का बार बार आना इस तरह कि समस्या है तो समझ लें कि सेहत में कोई न कोई समस्या जरूर बनी हुई है, जिसे आपको गलती से भी अनदेखा नहीं करना चाहिए। तुरंत ही डॉक्टर को दिखा लें और सेहत से जुड़ी जो भी समस्या है, उसे जल्द से जल्द ठीक करने कि कोशिश करें।