Skin Care Tips: त्वचा के लिए तुलसी किसी वरदान से नहीं है कम, ऐसे करें बस इस्तेमाल!

Skin Care Tips: तुलसी दरअसल एक ऐसा पौधा है जो हर घर में आज के समय बड़े ही आसानी से मिल जाती है। सनातन धर्म में भी तुलसी का काफी महत्व है, इसकी विधि – विधान से पूजा की जाती है। खास बात ये है की ये कई प्रकार के पोषक तत्वों से भी भरपूर होती है। जिस कारण से ये सेहत को फायदा पहुंचाने के संग स्किन को भी कई सारी गुणकारी फायदे पहुंचाने में कारगर साबित होती है।

तुलसी में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैँ जैसे की एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल गुण आदि। ऐसे में आज हम आपको डिटेल में बताएँगे की स्किन में तुलसी कैसे फायदेमंद साबित होती है।

त्वचा के रंगत जाती है सुधार 

अगर आप डाइट में रोजाना तुलसी को शामिल करते हैँ या इसे चेहरे में कूट के लगाते हैँ रोज वॉटर के साथ तो अपने आप मात्र दो हफ्तों में साफ पता चल जाएगा। ये रंगत सुधारने में मदद कर सकती है।

स्किन हो जाती है हाईड्रेट 

दरअसल, तुलसी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाती है। खास बात ये है की अगर आपकी स्किन में पिम्पल्स जैसी समस्या रहती है तो तुलसी बहुत काम आ सकती है।

स्किन में जलन की समस्या हो जाती है दूर 

तुलसी में दरअसल एंटी इल्फलामेट्री गुण पाए जाते हैँ जो त्वचा की जलन की समस्या को खत्म करने में मदद कर सकते हैँ। वहीं, खुजली और सूजन की समस्या भी जड़ से खत्म हो जाती है।

* स्किन हो जाती है साफ 

तुलसी एक नेचुरल क्लीनजर का काम करती है। ये पूरी तरह से गंदगी, एक्स्ट्रा ऑयल को जड़ से खत्म कर देती है। वहीं, ये प्रॉपर तरह से ब्लैक हेडस् को रोकने में भी मदद करती है।

* एंटी एजिंग गुणों से होती है भरपूर 

तुलसी फ्रीरेडीकल्स को जड़ से खत्म करने में पूर्ण रूप से मदद करती है। वहीं, ये त्वचा को यंग और ग्लोइंग बनाती है।