Owaisi: यह शख्स निकला गुलाम, हुआ पर्दाफाश, 15 मिनट वाली कही बात, देश मचेगा हाहाकार!

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) का एक बयान न सिर्फ सुर्खियों में रहता है बल्कि विवादों से भी हमेशा जुड़ा रहता है। बयान को लेकर सत्ताधारी और विपक्षी दलों समेत कई जगहों पर कई बार तनाव देखने को मिला। अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को ओवैसी का गुलाम बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने हिंदुओं को भड़काने वालों के खिलाफ चेतावनी दी है।

15 मिनट बाकी हैं

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति एक सभा को संबोधित करते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान वह घड़ी में समय देखकर कहता है कि अभी 15 मिनट बाकी हैं। उसके ऐसा करते ही वहां मौजूद लोग जोर-जोर से हूटिंग करने लगते हैं। युवक फिर कहता है कि 15 मिनट बचे हैं. वह आगे कहता है कि मैं भी अल्हम्दुलिल्लाह अकबरुद्दीन ओवैसी का गुलाम हूं. मैं भी वो हूं जिसके पास 15 मिनट हैं, अब जिसको समझना है वो समझ सकता है. मैं भी वो हूं जो आखिरी गेंद पर छक्का लगाता हूं. युवक के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हिंदुओं का सम्मान करना चाहिए

वायरल वीडियो पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने हिदायत देते हुए कहा कि हिंदुओं को बेवजह चुनौती न दें! उन्होंने आगे कहा कि हम अल्पसंख्यक हैं, हमें बहुसंख्यक हिंदुओं का सम्मान करना चाहिए! मैं सभी से कहता रहता हूं कि हिंदुओं को बेवजह न भड़काएं क्योंकि हिंदू सहिष्णु हैं और उन्होंने ही भारत को धर्मनिरपेक्ष बनाया है.

पुलिस हटा दीजिए

2012 में तेलंगाना के चंद्रयानगुट्टा से विधायक अकबरुद्दीन ने कहा था कि भारत में हम 25 करोड़ हैं, आप 100 करोड़ हैं, ठीक है आप हमसे बहुत ज़्यादा हैं, 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दीजिए और हम आपको बता देंगे कि किसमें हिम्मत है और कौन ताकतवर है। इस बयान के कारण अकबरुद्दीन पर केस भी दर्ज हुआ था। वे जेल भी गए, लेकिन बाद में कोर्ट ने उन्हें संदेह के आधार पर बरी कर दिया। यही वो बयान है जिसके बारे में युवा 15 मिनट तक मंच पर बोलते रहे।

ये भी पढ़ें: Pakistan: सपोर्ट करने वाले का हाल बुरा, बुलडोजर बाबा का इस नेता में दिखा रूप, कांप गई रुह