Baba Siddiqui: इस पाकिस्तानी गैंगस्टर ने सिद्दीकी को मारा, अंडरवर्ल्ड से… BJP को दी धमकी!

मुंबई: बाबा सिद्दीकी मामले में अब तक 27 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि 3 अभी भी फरार हैं. जांच के दौरान मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी मामले में वॉन्टेड लोगों की लिस्ट जारी की थी. मीडिया के पास एक शख्स का वीडियो है जो दावा कर रहा है कि उसका नाम जीशान है और बाबा सिद्दीकी केस में उसका नाम है, फिलहाल वो भारत से फरार है और उसे भगाने में पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी का हाथ है. जब इस वीडियो की जांच शुरू की तो इसमें जो बात सामने आई वो बेहद चौंकाने वाली है.

एशियाई देश में शरण दिलवाई है

वीडियो में शख्स अपना नाम जीशान बता रहा है, उसने कहा कि मुझे बाबा सिद्दीकी केस में फंसाया गया है और शहजाद भट्टी ने मुझे भारत से भागने में मदद की। शहजाद भाई का शुक्रिया। इसके बाद उसने कहा कि शहजाद भट्टी मेरा बड़ा भाई है, वो हमें बचाता है, उसने कहा कि उसने मुझे भारत से दूर किसी एशियाई देश में शरण दिलवाई है। इसके बाद उसने दुश्मनों को चेतावनी भी दी।

3 अभी भी फरार

इस वीडियो के वायरल होने के बाद शहजाद ने खुद इसकी पुष्टि की और कबूल किया कि उसने उसे भारत से भागने में मदद की थी। शहजाद ने जीशान का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “तुम मेरे भाई हो, इंशा अल्लाह।” उसने आरोपी भगोड़े को अपना भाई बताया।जांच के दौरान मुंबई पुलिस की वो लिस्ट देखी जो बाबा सिद्दीकी से जुड़े मामले की जांच के बारे में थी. इसमें जीशान का नाम दूसरे नंबर पर था. इस मामले में अब तक 27 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि 3 अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश मुंबई पुलिस अभी भी कर रही है.

वीडियो अपलोड करता रहता है

शहजाद भट्टी एक पाकिस्तानी गैंगस्टर है, जिसने कुछ दिन पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को वीडियो कॉल किया था। इसके अलावा वह अपने इंस्टाग्राम पर भड़काऊ वीडियो अपलोड करता रहता है, साथ ही हथियारों के वीडियो भी अपलोड करता रहता है। रिपोर्ट्स की मानें तो शहजाद भट्टी के तार पाकिस्तान के माफियाओं और बड़े अंडरवर्ल्ड डॉन से जुड़े हैं, यही वजह है कि उसे पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती को धमकी दी थी।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: यूपी में होगा खेला, बुलडोजर बाबा को हटाने की तैयारी, इस नेता का मांगा साथ