Bangladesh: यूनुस खरीदने जा रहे ऐसा कुछ… क्या फिर से दिखने वाला है तबाही का मंजर?

नई दिल्ली: बांग्लादेश (Bangladesh) के मुख्य सलाहकार ने एलन मस्क की स्टारलिंक को देश में निवेश के लिए हरी झंडी दे दी है। एलन मस्क को लिखे पत्र में 90 दिनों के भीतर बांग्लादेश में स्टारलिंक शुरू करने की मांग की गई है। बांग्लादेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। द डिप्लोमैट के मुताबिक 22 फीसदी लोगों के सामने खाद्य संकट है। बांग्लादेश में महंगाई भी चरम पर है। ऐसे में सरकार का महंगे इंटरनेट पर ध्यान देना हैरान करने वाला है।

भारत आने की चर्चाएं तेज

स्टारलिंक के जरिए इंटरनेट इस्तेमाल करना काफी महंगा है। न्यूनतम 120 डॉलर प्रति महीना जो कि 14,543 बांग्लादेशी टका है। यानी स्टारलिंक इस्तेमाल करने के लिए 14,543 टका खर्च करने होंगे। बांग्लादेश के नेता का स्टारलिंक लाने का यह फैसला उस खबर के बाद आया है जिसमें स्टारलिंक और टेस्ला के भारत आने की बात कही जा रही है। आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी एलन मस्क ने उनसे मुलाकात की थी। जिसके बाद टेस्ला और स्टारलिंक के भारत आने की चर्चाएं तेज हैं।

गरीबी अपने चरम पर है

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने अरबपति उद्यमी एलन मस्क को देश का दौरा करने और अगले 90 दिनों के भीतर स्पेसएक्स की स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के लॉन्च की देखरेख करने के लिए आमंत्रित किया है। शेख हसीना के पतन के बाद बांग्लादेश में गरीबी अपने चरम पर है, इसलिए अगर एलन मस्क यहां आते हैं, तो वे यहां अपना महंगा इंटरनेट लगाने से पहले कई बार सोचेंगे। एलन मस्क लंबे समय से टेस्ला और स्टारलिंक को भारत लाना चाहते थे। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद यह राह और भी आसान हो गई है। लंबे इंतजार के बाद अब कंपनी ने भारत सरकार को अपने सभी जरूरी दस्तावेज सौंप दिए हैं और अंतिम मंजूरी का इंतजार कर रही है।

ये भी पढ़ें: Amit Shah: नजर है अब इस राज्य पर, दिल्ली के बाद यहां लहरेगा कमल का परचम, ठोक दिया दावा