Mahashivartri Ko Kre Ye Totka: धार्मिक परंपरागत तरीके से प्रत्येक वर्ष की फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चुतर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. बुधवार सुबह से ही शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. शिव मंदिरों में हर-हर महादेव के भजन और कीर्तन की धूम सुनाई दे रही है.
वैसे भी हिंदू धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व माना जाता है. यही वो दिन था, जब महादेव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. क्या आपको पता है, आज के दिन कुछ ऐसे भी टोटके होते हैं जिससे लोगों की किस्मत चमक जाती है. हम आपको एक ऐसा टोटका बताने जा रहे हैं, जिससे आप मालामाल हो उठेंगे. जरूरी टोटके को आप नीचे जान सकते हैं.
इस टोटके से चमक जाएगी किस्मत
महाशिवरात्रि के पर्व पर आप अगर एक जरूरी टोटका करेंगे तो मालामाल हो जाएंगे. अगर आप पांच धतूरे को हल्की के पानी में डुबोकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. इस दौरान “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप भी जरूरी करें. यह सब करने से सुख-समृद्धि और शांति होती है. इसके अलावा धन से जुड़ी मुसीबतें का भी समाधान हो जाता है. आर्थिक रूप से भी परिवार समृद्ध होता है.
भय से भी मिलेगा छुटकारा
भक्तों को जानकर खुशी होगी कि महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवलिंग पर काले धतूरे चढ़ाना याद जरूर रखें. इसके बाद धतूरे को तकिए के नीचे रख लें। प्रतिदिन इसे स्पर्श करके सोना ना भूलें. ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होंगे. आपको भय-डर से छुटकारा मिलेगा. नकारात्मक ऊर्जा भी दूर हो जाएगा.
सफलता के खुलेंगे द्वार
इस पर्व पर धतूरे को सफेद चंदन में डुबोकर शिवलिंग पर अर्पित करें. कुछ देर बाद इसे उठाकर एक लाल कपड़े में जरूर लपटे लें. अब इसे दुकान, तिजोर या धन के स्थान पर जरूर रखें. ऐसा करने से सफलता के प्रबल योग बन जाते हैं. कारोबार में तरक्की होती है। धन और समृद्धि में वृद्धि के योग भी बन जाते हैं.