Shahzad Bhatti Gangster: लॉरेंस के लिए जान हाजिर, हथियार भी मिल जाती, जारी किया वीडियो

नई दिल्ली: बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) मामले में लगातार नए मीडिया लगातार खुलासे कर रहा है. इस हत्याकांड में शामिल जीशान अख्तर ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर कहा कि वो देश छोड़कर भाग चुका है और इसमें पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने उसकी मदद की थी. पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने ये बात कबूल भी की. उसने ये भी कहा कि लॉरेंस बिश्नोई उसका भाई है और वो उसके लिए अपनी जान देने को तैयार है. साथ ही उसने जीशान को अपना दोस्त बताया. वहीं गैंगस्टर शहजाद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि वो इन खबरों से डरने वाला नहीं है.

पाकिस्तान में ही नहीं मिलते

शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी करके इन सभी बातों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास पाकिस्तानी पासपोर्ट नहीं है, मैं किसी दूसरे देश में रहता हूं। हथियार सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं मिलते, किसी भी देश में हथियार आसानी से मिल जाते हैं। अगर मेरे पास पासपोर्ट होता तो मेरी सरकार मुझे बहुत पहले ही पाकिस्तान ले जाती। इसलिए हर चीज के साथ मेरे देश पाकिस्तान का नाम नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by True Scoop (@truescoop)

पीछे हटने वालों में से नहीं हूं

शहजाद भट्टी ने कहा कि मैंने जीशान की मदद की, वो मेरा दोस्त है, वो मुश्किल वक्त में है. उसने कहा शहजाद भाई मेरा साथ दो, तो मैंने दिया. अब जब मैंने साथ दे दिया है, तो जिसको जो करना है करने दो, मैं पीछे हटने वालों में से नहीं हूं. मैं खबरों के डर से किसी को नहीं छोड़ता. फिर उसने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई मेरा भाई है, वो जो भी मांगेगा, मैं तैयार हूं. अगर वो मेरी जान भी मांगेगा तो मैं तैयार हूं. इतना ही नहीं आखिर में उसने धमकी भी दी और कहा कि मेरा नेटवर्क 16 देशों में है. उन सभी जगहों पर मेरे लड़के हैं. मुझे मारने के बाद उन लड़कों को भी मार देना, वरना उनमें से एक भी जिंदा बचा तो समझो हत्यारा नहीं बचेगा.

ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav: नीतीश ने जनता को दिया धोखा, बेटे को मिला ऑफर, बिहार में होगा खेला?