हमारा जीवन न तो अतीत है और न ही भविष्य। हमारा जीवन वर्तमान में ही चलता रहता है। जिसका कोई वर्तमान न हो उसे भूत कहते हैं। जिसके पास वर्तमान है वह एक दिन मुक्ति की ओर बढ़ेगा, लेकिन जो अतीत में फंसा है वह हमेशा भटकता रहेगा। वैसे ही इस तस्वीर में आपको अतीत में फंसा एक डरावना इतिहास देखने को मिलेगा.
116 साल पहले ली गई थी फोटो
यह तस्वीर 116 साल पहले ली गई थी. इसमें लड़कियां आयरलैंड के बेलफास्ट में स्थित एक लिनन कपड़ा मिल में काम करती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने काम के औजार भी अपनी कमर पर बांध रखे हैं. लेकिन जब आप इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो आपको कुछ ऐसा दिखेगा जिसे देखकर आपका खून खौफ से जम जाएगा। अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि नीचे से दूसरी पंक्ति में दाहिनी ओर से पहले स्थान पर बैठी लड़की के कंधे पर एक हाथ रखा हुआ है।
किसी सॉफ्टवेयर का यूज नहीं
ये किसका हाथ है ये तो भगवान ही जाने. ये तस्वीर न तो फोटोशॉप का कोई कमाल है और न ही फोटोग्राफर ने इस तस्वीर में किसी खास लाइटिंग इफेक्ट का इस्तेमाल किया है. अब अगर आप भूतों पर विश्वास करते हैं तो कोई बात नहीं, सारा मसला ख़त्म हो गया।