केरल में फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा! आतिशबाजी से मैदान में आग, 50 से ज्यादा दर्शक झुलसे

नई दिल्ली: केरल के मलप्पुरम जिले के अरिकोड शहर में मंगलवार रात एक बड़े हादसे की खबर सामने आई। ‘सेवंस’ फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के दौरान स्टेडियम में की गई आतिशबाजी ने खतरनाक रूप ले लिया, जिससे 50 से अधिक दर्शक झुलस गए।

कैसे हुआ हादसा?

थेरट्टम्मल, अरिकोड में आयोजित इस फाइनल मैच में दो टीमें ‘यूनाइटेड एफसी नेल्लिकुथ’ और ‘केएमजी मावूर’ आमने-सामने थीं। आयोजकों ने इस मुकाबले को खास बनाने के लिए भव्य आतिशबाजी का इंतजाम किया था। लेकिन मैच शुरू होने से ठीक पहले यह आतिशबाजी दर्शकों के लिए मुसीबत बन गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आतिशबाजी के दौरान कुछ पटाखे अनियंत्रित होकर सीधे स्टेडियम में बैठे दर्शकों के बीच जा गिरे और वहां फटने लगे। इससे स्टेडियम में भगदड़ मच गई। हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई, लेकिन दो दर्शक गंभीर रूप से झुलस गए, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

पुलिस ने क्या कहा?

अरिकोड पुलिस ने इस घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि स्टेडियम में हुई इस दुर्घटना में 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों को मामूली चोटें आई हैं और उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

आयोजकों की लापरवाही के चलते हुए इस हादसे के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 288 (विस्फोटक पदार्थों के मामले में लापरवाही) और धारा 125 (बी) (ऐसे कृत्य जो दूसरों की जान के लिए खतरा बन सकते हैं) के तहत मामला दर्ज किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो

इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आतिशबाजी के दौरान स्टेडियम में बैठे दर्शकों के बीच अचानक पटाखे फूटने लगे, जिससे वहां भगदड़ मच गई।

यह हादसा आयोजकों की लापरवाही को उजागर करता है। फाइनल मुकाबले में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे, जिससे इतनी बड़ी संख्या में लोग झुलस गए। इस घटना के बाद खेल आयोजनों में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।