ऋषभ पंत के करियर पर छाए संकट के बादल! सामने आई ऐसी वजह कि फैंस ने पकड़ा माथा

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (icc champions trophy) में शानदार प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. रोहित एंड कंपनी ने अभी तक विजय रथ पर सवार है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस टूर्नामेंट में आपका एक चहेता खिलाड़ी बेंचमैन बनकर ही रह गया है. उस खिलाड़ी का नाम विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत है.

इस ट्रॉफी में ऋषभ पंत (rishabh pant) को टीम स्क्वायड में शामिल किया गया है, लेकिन कमाल की बात कि किसी भी मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल सकी है. यह ऋषभ पंत (rishabh pant) और उनके चाहने वालों के लिए किसी बड़े झटके की तरह है. क्या आपको पता है कि सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत (rishabh pant) का करियर बर्बाद होने की अफवाहें चल रही हैं. ऐसा लगने लगा है कि कहीं ऋषभ पंत अब बेंचमैन ही बनकर न रह जाएं.

ऋषभ पंत के करियर में बाधा बना यह खिलाड़ी

मैदान पर पहुंचकर अपने बल्ले और विकेटकीपिंग से विरोधियों का पसीना निकालने वाले ऋषभ पंत (rishabh pant) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (icc champions trophy) में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अभी तक उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है. उनकी जगह बतौर विकेटकीपर और बल्लेबाज केएल राहुल (kl rahul) खेल रहे हैं.

केएल राहुल (kl rahul) ने अभी तक बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है. इतना ही नहीं उन्होंने विकेटकीपर के रूप में भी अपना जलवा दिखाया है. केएल राहुल के प्रदर्शन को देखकर लगता है कि ऋषभ पंत की वापसी वनडे में अभी आसान नजर नहीं आती है. केएल राहुल का शानदार प्रदर्शन ही उनकी वापसी में अड़गा लगाता दिख रहा है.

चैंपियंस ट्रॉफी में बढ़िया खेल रहे केएल राहुल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (icc champions trophy) में केएल राहुल (kl rahul) ने शानदार बल्लेबाजी कर फैंस का दिल जीतने का काम किया है. चाहें पिच पर रन बनाने की बात हो या फिर विकेटकीपिंग की, दोनों ही प्रारूप में शानदार खेले हैं. ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में भी केएल राहुल का खेलना बिल्कुल तय माना जा रहा है. ऋषभ पंत को अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मौका नहीं मिला है. अगर केएल राहुल का प्रदर्शन जारी रहा तो फिर प्लेइंग इलेवन के लिए उन्हें लंबा इंतजार भी करना पड़ सकता है.