नई दिल्ली: जब तक महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे तब तक उन्होंने कई खिलाड़ियों का करियर सुधारा तो कई का करियर बर्बाद भी किया. जिन खिलाड़ियों का करियर धोनी ने बर्बाद किया था, अब उनका करियर टीम इंडिया के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर बर्बाद कर सकते हैं, यानी वह गंभीर की जगह ले सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि वह कौन खिलाड़ी है, जो अब टीम इंडिया के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर की जगह ले सकता है.
भारत के स्टार बल्लेबाज
दरअसल, टीम इंडिया के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर की जगह जो खिलाड़ी ले सकता है, वह कोई और नहीं बल्कि भारत के स्टार बल्लेबाजों में से एक मनोज तिवारी हैं. मालूम हो कि मनोज तिवारी ने हाल ही में बीसीसीआई की लेवल 2 कोचिंग की डिग्री पास की है और अब वह जल्द ही इसका लेवल 3 टेस्ट देने वाले हैं. यह टेस्ट देने के बाद वह मुख्य कोच बनने के योग्य हो जाएंगे और फिर इसके लिए आवेदन कर सकेंगे.
मनोज तिवारी ने जाहिर की ख़ुशी
अच्छे अंकों के साथ BCCI की लेवल 2 कोचिंग डिग्री मिलने के बाद मनोज तिवारी काफी खुश नजर आए. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं इससे बहुत खुश हूं. इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कई अन्य अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया. मनोज तिवारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बन सकते थे. लेकिन उन्हें भारत के लिए ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल सका. वह भारत के लिए सिर्फ 15 मैच ही खेल सके. उन्होंने अपने आखिरी मैच में भी शतक लगाया था. लेकिन इसके बावजूद धोनी ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया और इसका दुख आज भी मनोज के मन में है.
कुछ ऐसा है मनोज तिवारी का करियर
मनोज तिवारी के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 12 वनडे मैचों में 26 की औसत से 287 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है. इसके अलावा टी20 क्रिकेट के तीन मैचों की एक पारी में उन्होंने 15 रन बनाए हैं. उनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 30 शतकों के साथ 10195 रन बनाने का रिकॉर्ड है. इसके साथ ही उन्होंने लिस्ट ए में 5581 और टी20 क्रिकेट में 3436 रन बनाए हैं.