RCB vs GG: महिला प्रीमियर लीग के 12वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल हो गया. कप्तान स्मृति मंधाना 20 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुईं जबकि ऑलराउंडर एलिसे पेरी अपना खाता भी नहीं खोल सकीं. डब्लूपीएल के इतिहास में यह पहली बार था कि एलिसे पेरी शून्य पर आउट हुईं। कनिका (33) और राघवी आनंद सिंह बिष्ट (22) ने अहम पारियां खेलीं और टीम को 125 तक पहुंचाया। नहीं तो ऐसा लग रहा था कि गुजरात जायंट्स आरसीबी को 100 से कम पर आउट कर देगी. गुजरात जायंट्स के कप्तान ऐश गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आरसीबी की पारी की शुरुआत स्मृति मंधाना और डेनिएल वेट ने की. गुजरात के लिए पहला विकेट डींड्रा डॉटिन को मिला, उन्होंने डेनियल को 4 के स्कोर पर पवेलियन भेजा.
शून्य पर आउट हुई एलिस पेरी
दूसरा विकेट एलिस पेरी के रूप में गिरा, जिन्हें कप्तान ऐश गार्डनर ने शून्य पर पवेलियन भेजा. इसके बाद स्मृति मंधाना भी दबाव में आउट हो गईं. मंधाना ने 20 गेंदें खेलकर सिर्फ 10 रन बनाए. 25 पर 3 विकेट गिरने के बाद आरसीबी पूरी तरह से दबाव में थी, जिसे कनिका आहूजा (33) और आनंद बिष्ट (22) ने थोड़ा कम किया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 48 रन जोड़े. कनिका आहूजा ने 28 गेंदों में 33 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 2 छक्के और 1 चौका लगाया. आनंद सिंह बिष्ट ने 19 गेंदों में 22 रन बनाये. जॉर्जिया वेयरहैम ने आखिरी ओवरों में 20 रन बनाए और आरसीबी को 125 तक पहुंचने में मदद की.
कोई बल्लेबाज नहीं लगा पाया 2 चौके
इस मैच में आरसीबी की पारी में कुल 6 चौके लगे. कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं था जिसने दो चौके लगाए हों. गुजरात जाएंट्स के लिए डिएंड्रा डॉटिन और तनुजा कंवर ने 2/2 विकेट लिए. कप्तान ऐश गार्डनर और काशवी गौतम को 1-1 सफलता मिली. आरसीबी और गुजरात जायंट्स के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. दोनों टीमें अपने पिछले 2 मैच हार चुकी हैं.