IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान का मैच शुरू होने से पहले लोगों का उत्साह चरम पर था. वही उत्साह अब दुबई क्रिकेट स्टेडियम में भी देखने को मिला है. दरअसल, 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने बाबर आजम को 23 रन के स्कोर पर आउट कर दिया. इमाम उल हक ठीक 6 गेंद पर रन आउट हो गए. उनके रन आउट पर पाकिस्तानी फैन्स का रिएक्शन वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि इमाम को घायल फखर जमां के रिप्लेसमेंट के तौर पर पाकिस्तानी टीम में लाया गया था.
पाकिस्तानी महिला फैन
खासकर इमाम उल हक के रन आउट पर एक पाकिस्तानी महिला फैन की तस्वीर वायरल हो रही है. इस खूबसूरत महिला फैन ने सफेद ड्रेस पहनी हुई है. लेकिन जैसे ही मिड ऑन पर खड़े अक्षर पटेल ने सटीक थ्रो से गिल्लियां बिखेरीं तो इस महिला फैन के चेहरे पर निराशा साफ नजर आने लगी. उसकी आँखें चौड़ी हो गईं और उसने अपना माथा पकड़ लिया. आपको बता दें कि मैच में गिरने वाला यह पाकिस्तान का दूसरा विकेट था.
Imam Ul Haq is run out and Pakistani fans can’t believe it.#INDvsPAK pic.twitter.com/CUk4WQLqOh
— Vishu Tyagi (@VishuTyagiOfc) February 23, 2025
आखिरी वनडे मैच
इमाम उल हक की बात करें तो वह दिसंबर 2023 के बाद पाकिस्तानी टीम में वापसी कर रहे थे. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली थी. इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2023 में खेला था. वह फखर जमान के रिप्लेसमेंट के तौर पर 15 महीने बाद टीम में वापसी का पूरा फायदा नहीं उठा सके. भारतीय टीम के खिलाफ मैच में उन्होंने 26 गेंदें खेलकर सिर्फ 10 रन बनाए.