ICC Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) ने बुधवार को ऑस्ट्रेलियों पर जबरदस्त जीत दर्ज कर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (icc champions trophy) के फाइनल मुकाबले का टिकट ले लिया है. रोहित एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया, जिसके बाद खिलाड़ियों और क्रिकेट फैंस के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. फाइनल मुकाबला 9 मार्च 2025 को खेला जाएगा, जिसे लेकर भारतीय खिलाड़ी अभी से तैयारियों में जुटे हैं. लेकिन इस बीच भारतीय टीम (indian cricket team) के टेंशन भी बढ़ गई है.
एक तूफानी खिलाड़ी खिलाड़ी चोटिल हो गया. हार्दिक पांड्या (hardik pandya) मैदान पर लंगलड़ाते हुए नजर आए, जिससे सभी की टेंशन बढ़ी हुई है. हालांकि, अभी उनके पैर में खिंचाव को लेकर आधिकारिक रूप से किसी ने कुछ नहीं कहा है. अगर पांड्या (pandya) को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया तो फिर एक बड़े झटके की तरह होगा.
हार्दिक पाड्या की इंजरी ने चिंता का सबब
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक पांड्या (hardik pandya) लंगलड़ाते हुए नजर आए जिससे खिलाड़ियों की टेंशन काफी बढ़ी हुई दिखी है. दरअसल, भारतीय टीम (indian cricket team) की बारी के 47वें ओवर के दौरान एडम जंपा ने शॉर्ट लेग-स्पिन गेंद डाली, तो पांड्या ने गेंद को एक्स्ट्रा कवर की तरफ खेलते ही सिंगल के लिए निकल पड़े. पांड्या ने दूसरा रन लेने का विचार बनाया, लेकिन केएल राहुल ने हाथ से इशारा कर मना कर दिया.
पांड्या वापस जाने लगे तो उनके पैर में खिंचाव आ गया. इस तरह वे चलने में असहज नजर आए हैं. हालांकि, मैदान पर दर्द के बाद भी वह बल्लेबाजी करते नजर आए हैं. फिर 48वें ओवर में उन्हें नाथन ने पवेलियन का रास्त दिखाया. ग्लेन मैक्सवेल ने आसानी से उनका कैच लपक लिया. पांड्या ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 28 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 3 छक्के और 1 चौका जड़कर फैंस का दिल जीत लिया.
विजय रथ पर सवार टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) अभी तक विजय रथ पर सवार है, जिसने सभी मैचों में जीत दर्ज की है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पहले ही मुकाबले ही बांग्लादेश को बुरी तरह से हराया था. पाकिस्तान की भी सिट्टी पिट्टी गुम कर दी थी. सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट ले लिया.