पाकिस्तान क्रिकेट टीम का चैंपियंस ट्राॅफी (ICC Champions Trophy) से बोरिया बिस्तर पूरी तरह से बंध गया है। मेजबान टीम को एक भी मुकाबले में जीत नहीं मिली है। खाली समय के दौरान कुछ इंटरनेशनल प्लेयर (International Player) फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं सऊद शकील ने भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाया था।
इन्होंने भी शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि उनकी पारी से पाकिस्तान को फायदा नहीं हुआ और मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। अब सऊद शकील ने एक शानदार रिकाॅर्ड बनाया है।
सऊद शकील की जब बैटिंग बारी हुई थी तब वह सोते हुए नजर आ गए। इसकी वजह से वह क्रिज पर नहीं पहुंच पाए। इसके बाद अंपायर ने उनको आउट घोषित कर दिया। सऊद शकील आउट हुए थे।
सऊद शकील के साथ यह घटना प्रेसिडेंट कप के फाइनल के दौरान हुई थी। वह इस मुकाबले में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के लिए खेले जा रहे थे। फाइनल में इस टीम का सामना तो पाकिस्तान टेलिविजन के होने वाला था। मुकाबले में उनके दो विकेट गिरे थे। इसके तुरंत बाद से ही बताया गया कि शकील सोते हुए नजर आ रहे थे। तब ही पीटीवी ने कप्तान अहमद बट ने अंपायर से आउट करने की अपील किया था। इसके बाद ही शकील को आउट दे दिया गया। विकेट गिरने के साथ अगर कोई बल्लेबाज तीन मिनट के अंदर बल्लेबाजी करने तैयार नहीं रहता है तो उसको आउट करार दिया जाता है।
सऊद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आउट होने वाले बने 7वे बल्लेबाज
सऊद शकील फर्स्ट क्लास क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले 7वे बल्लेबाज हो चुके हैं। शकील इस सूची में 7वे नंबर पर शामिल हो चुके हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका के एंड्रयू जॉर्डन, भारत के हेमूलाल यादव, वेस्टइंडीज के वेसबर्ट ड्रेक्स, वेस्टइंडीज के रायन ऑस्टिन, इंग्लैंड के एजे हेल्स और जिम्बाब्वे के चार्ल्स कुंजे को शामिल किया गया।