ICC Champions Trophy: पांड्या के पैर में लगी चोट! आखिरी मैच खेलेंगे या नहीं, दिग्गज ने कर दिया बड़ा ऐलान

ICC Champions Trophy Final Match: भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket ream) ने सेमीफाइनल में अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए कंगारुओं को 4 विकेट से करारी शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया. इस मैच में भारत ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन कर साबित कर दिया कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (icc champions trophy) पर उसके बड़ी दावेदारी है.

क्या आपको पता है कि इस मुकाबले में बल्ले से तबाही मचाने वाले भारतीय टीम (indian team) के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (hardik pandya) ने भी धमाल मचाने का काम किया है. दुबई के मैदान पर पांड्या (hardik pandya) के पैर में खिंचाव देखने को मिला, जिसके चलते वह लंगलड़ाते हुए चलते नजर आए. इसका मतलब साफ है कि पांड्या के चोट लगी थी.

उनकी चोट को लेकर अभी बीसीसीआई (bcci) की तरफ से अभी कोई बयान नहीं दिया गया है. लेकिन आखिरी मैच खेलने को लेकर अभी असमंजस के बादल छाए हुए हैं. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने बड़ा दावा कर दिया है.

योगराज सिंह ने किया बड़ा दावा

हार्दिक पांड्या (hardik pandya) की चोट को लेकर पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने बड़ा दावा कर सबके होश उड़ा दिए हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (hardik pandya) के घुटने में चोट लगी है. उन्होंने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि क्रिकेट हमारे देश में धर्म है.

ये खिलाड़ी जो हमारे लिए अपना खूब-पसीना बहाते हैं जब गिरते हैं तो उन्हें उठाएं. जब वे दुख महसूस करें तो उन्हें हिम्मत देनी चाहिए. उन्होंने बताया कि हार्दिक पांड्या का घुटना मुड़ गया था, लेकिन फिर भी छक्के लगाए और देश के लिए मैदान पर डटे रहे. आगे कहा कि लोगों को इससे सीख लेनी चाहिए.

मैदान पर पैर में आया था खिंचाव

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में हार्दिक पांड्या के पैर में खिंचाव आया था. 47वें ओवर में पांड्या तेजी से दो रना लेना चाहते थे, लेकिन केएल राहुल ने इनकार कर दिया. ऐसी स्थिति में क्रीज में वापसी के लिए मुड़ते समय हार्दिक तेजी से रुके, जिससे उनके पांव में परेशानी हुई.

इसके बाद मैदान पर ही लंगलड़ाते हुए चलते दिखाई दिे. फिर उन्होंने एडम जंपा के खिलाफ दो सिक्स भी जड़े. अगर खिताबी मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया तो फिर भारतीय टीम के लिए यह किसी बड़े झटके की तरह होगा.