Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर एक अच्छी खबर आई है. भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान दर्शकों को मुफ्त इफ्तार बॉक्स दिए जाएंगे. शनिवार से रमजान का महीना शुरू हो रहा है. इस महीने में रोजे रखे जाते हैं. अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने रमजान को ध्यान में रखते हुए अहम कदम उठाया है. बोर्ड दुबई में होने वाले सभी मैचों में दर्शकों के लिए इफ्तार का इंतजाम करेगा.
यूएई क्रिकेट बोर्ड
दरअसल यूएई क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसके जरिए बताया गया है कि दुबई में होने वाले मैचों के दौरान फैंस को मुफ्त में इफ्तार बॉक्स दिए जाएंगे. बोर्ड ने पोस्ट में लिखा, ”रमजान का पवित्र महीना इस सप्ताहांत रविवार, 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड-भारत ग्रुप ए मैच के साथ शुरू होगा।” इस मौके पर स्टेडियम में रोजा रखने वाले दर्शकों को इफ्तार बक्से दिए जाएंगे.
Embracing the true spirit of the month of Ramadan, the Emirates Cricket Board has announced the distribution of complimentary special Iftar boxes for spectators who are fasting, for the remaining ICC Champions Trophy 2025 Dubai matches.
The holy month of Ramadan will begin this… pic.twitter.com/QfBgEh8F3C
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) February 27, 2025
पहले मैच में बांग्लादेश को हराया
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। ये दोनों टीमें रविवार को दुबई में अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेंगी. भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था. इसके बाद पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च और दूसरा 5 मार्च को खेला जाएगा. इसके बाद फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा.