Ind Vs Pak: मैदान पर हुआ अनोखा कारनामा, मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में फेंकी 11 गेंद, जानें वजह

Ind Vs Pak: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (icc champions trophy) का रोमांचकारी मुकाबला दुबई के इंटर नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसे लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पाकिस्तानी टीम (pakistan team) के टॉस जीतने के बाद रोहित एंड कंपनी पहले गेंदबाजी कर रही है. पाकिस्तान की शुरुआत में दम नहीं दिख रहा है. दूसरी तरफ मैच में एक अनोखा कारनामा देखने को मिला.

पहले ही ओवर में तूफानी गेंदबाज मोहम्मद शमी (mohammed shami) ने गेंदबाजी कर सबको हैरान कर दिया. उन्होंने पहले ही ओवर में 6 गेंद नहीं बल्कि 11 गेंदें फेंकी. मोहम्मद शमी (mohammed shami) ने इनमें 5 गेंद वाइड फेंकी, जिससे उनका ओवर काफी लंबा हो गया. इस मुकाबले में मोहम्मद से काफी उम्मीदों हैं जो पाकिस्तानी टीम के लिए काफी घातक साबित हो सकते हैं. इससे पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी.

बाबर आजम लौटे पवेलियन

पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम अपने ल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर सके. बाबर आजम ने व्यक्तिगत स्कोर 23 रन पर हार्दिक पांड्या की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल को अपना कैच थमा बैठे. पाकिस्तानी टीम को दूसरा झटका इमाम उल हक के रूप में लगा, जिन्होंने 26 गेंदों का सामना कर मात्र 10 रन की पारी खेली.

इस हिसाब से पाकिस्तानी टीम बैकफुट पर नजर आ रही है. सैयद शकील और मोहम्मद रिजवान अब क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाजों के सामने टीम को बड़े लक्ष्य की तरफ पहुंचाना किसी चुनौती की तरह होगा. समाचार लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 9.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं. अभी सलमान, तैय्यब ताहीर जैसे बल्लेबाज आने बकाया हैं.

ऋषभ पंत को नहीं मिली जगह

कयास लगाए जा रहे थे कि पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को खिलाया जा सकता है. लेकिन टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर केएल राहुल पर ही भरोसा जताया है.

भारतीय टीम में खेल रहे खिलाड़ी

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

पाकिस्तानी टीम में खेल रहे खिलाड़ी

इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.