Ind Vs Pak: पाकिस्तान ने जीता टॉस, भारत की पहले फील्डिंग, जानें प्लेइंग इलेवन

Ind Vs Pak: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (icc champions trophy) का अपना दूसरा मैच भारतीय टीम आज पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला दुबई (dubai) के इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे लेकर क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

मैच की पहली गेंद 2 बजकर 30 मिनट में फेंकी जाएगी. दोनों ही देशों के लिए करो या मरो की जंग होंगी. भारत ने तीन दिन पहले बांग्लादेश पर जीत दर्ज कर अच्छा आगाज किया था. आज के मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली से काफी उम्मीदें लगी हुई हैं. पाकिस्तान के खिलाफ दोनों ही बल्लेबाज कोई बड़ा कारनाम कर सकते हैं.

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.