IND vs PAK: टीम इंडिया के खिलाफ मैच से बाहर होंगे ये खिलाड़ी! ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग 11

नई दिल्ली: क्या बाबर आजम भारत के खिलाफ रन बनाएंगे या शाहीन शाह अफरीदी गेंद से कहर बरपाएंगे या मोहम्मद रिजवान अपनी कप्तानी से मैच बदल देंगे? भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी टीम के लिए कौन अच्छा प्रदर्शन करेगा ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले ये जानना जरूरी है कि भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगा?तो आइए आपको बताते हैं कि दुबई में खेले जाने वाले इस महामुकाबले में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.

ओपनिंग में बाबर के साथ इमाम

स्टार बल्लेबाज बाबर आज ओपनिंग में उतरेंगे. इमाम उल हक उनका साथ दे सकते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में चोटिल होने के बाद फखर जमान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह इमाम को शामिल किया गया है. तीसरे नंबर पर कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान आएंगे.

इन पर होगा दारोमदार

न्यूजीलैंड के खिलाफ फखर जमां की जगह सऊद शकील ओपनिंग करने आए लेकिन वह 19 गेंदों में सिर्फ 6 रन ही बना सके. उनकी जगह कामरान गुलाम को मौका मिल सकता है. इसके बाद उपकप्तान सलमान आगा आएंगे. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 गेंदों में 42 रन बनाए. टीम में खुशदिल शाह को भी जगह मिलेगी, जिन्होंने पहले मैच में 49 गेंदों में 69 रन बनाए थे. तैय्यब ताहिर न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप रहे और उनका बाहर होना तय है. तय्यब की जगह फहीम अशरफ ले सकते हैं.

गेंदबाजी में बदलाव 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के तीनों प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ उतरे थे. स्पिन डिपार्टमेंट में जिम्मा अबरार अहमद ने संभाला था. न्यूजीलैंड के खिलाफ नसीम ने 10 ओवर में 63 रन देकर दो विकेट और हारिस ने 10 ओवर में 83 रन देकर दो विकेट लिये. वहीं शाहीन ने बिना कोई विकेट दिए 68 रन खर्च किए थे. हालाँकि, रिज़वान अपने पेस अटैक में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे क्योंकि दुबई में वैसे भी तेज़ गेंदबाज़ों का बोलबाला है. इन तीनों में से कोई भी गेंदबाज भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकता है. जबकि एकमात्र पूर्णकालिक स्पिनर अबरार भी टीम में बने रहेंगे. पहले मैच में उन्होंने 10 ओवर में 47 रन देकर एक विकेट लिया था.

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI

बाबर आजम, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (कप्तान-विकेटकीपर), सलमान अली आगा, कामरान गुलाम, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और अबरार अहमद.