Ind Vs Pak Video: अक्षर पटेल ने गोली की रफ्तार से मारा थ्रो, उखड़े स्टंप, फिर पवेलियन लौटा पाकिस्तानी

Ind Vs Pak: पाकिस्तानी टीम (pakistan team) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है, जो अब नासूर बनता दिख रहा है. दुबई के स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तानी टीम (pakistan team) की शुरुआत काफी खराब हुई है, जिसने सस्ते में ही अपने दो विकेट गंवा दिए हैं. पाकिस्तान और भारतीय टीम के मैच में ऐसी फील्डिंग देखने को मिली, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.

वैसे भी क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल माना जाता है. कब क्या घटित हो जाए पता नहीं चलता. इस बीच भारतीय टीम (team india) के ऑलराउंडर अक्षर पटेल की फील्डिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अक्षर पटेल ने कैसे गोली की रफ्तार से सीधे स्टंप पर थ्रो मारा और पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया.

गोली की रफ्तार से मारा थ्रो

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज क्रीज पर रन लेना चाहते थे, लेकिन अक्षर पटेल ने उनकी पारी का ही खात्म कर दिया. अक्षर पटेल के हाथ में जैसे गेंद गई तो उन्होंने गोली की रफ्तार से नॉन स्ट्राइक स्टंप पर सीधा थ्रा मारा. अंपायर को भी इमाम उल हक को आउट देने में को शंका नहीं हुई.

इस तरह पाकिस्तानी टीम को दूसरा झटका लगा. पाकिस्तान को पहला झटका 41 रन पर लगा था. पाकिस्तान का स्कोर 41 रन था, जिसमें बाबर आजम 23 रन बनाकर आउट हो गए. इमाम उल हक ने काफी धीमी शुरुआत दी, जिन्होंने 26 गेंदों का सामना करके 10 रन की पारी खेली.

मोहम्मद शमी से काफी उम्मीदें

क्या आपको पता बांग्लादेश के खिलाफ भारत के तूफानी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए थे. दुबई के स्टेडियम में भी मोहम्मद शमी से काफी अच्छी गेंदबाजी की उम्मीदें हैं. शमी ने अभी तक शानदार गेंदबाजी की है. हार्दिक पांड्या भी काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं.

ऋषभ पंत को नहीं मिली जगह

कयास लगाए जा रहे थे कि पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को खिलाया जा सकता है. लेकिन टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर केएल राहुल पर ही भरोसा जताया है.

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.