Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान स्टीव स्मिथ ने बनाए. उन्होंने 73 रनों की अच्छी पारी खेली. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए, जिसमें स्मिथ का अहम विकेट भी शामिल था.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत ट्रैविस हेड और कपूर कोनोली ने की। कोनोली गेंद को बल्ले के साथ खेल भी नहीं पा रहे थे, आखिरकार मोहम्मद शमी ने उन्हें विकेट के पीछे कैच कर लिया. वह खाता नहीं खोल सके. इसके बाद ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला। क्रीज पर जमने के बाद ट्रैविस हेड ने विस्फोटक बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने उनकी पारी को बड़ी नहीं होने दिया. ट्रैविस हेड ने 33 गेंदों में 39 रन बनाए.
YOU MISS, I HIT!
Shami strikes big, sending the dangerous Steve Smith back to the pavilion with a stunning delivery!
#ChampionsTrophyOnJioStar
#INDvAUS | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!
Start Watching FREE on… pic.twitter.com/cw9RB77Ech
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2025
स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी
शुरुआती विकेट गिरने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने कमान संभाली, उन्होंने 73 रनों की अहम पारी खेली. 96 गेंदों पर खेली गई इस पारी में स्टीव स्मिथ ने 1 छक्का और 4 चौके लगाए. स्मिथ को 37वें ओवर में मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया. इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 198/5 था. इसके बाद 7 रन के स्कोर पर विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल बोल्ड हो गए, उन्हें अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद एलेक्स कैरी ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. कैरी ने डेथ ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने 57 गेंदों में 61 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया.