नई दिल्ली: अभी चैंपियंस ट्रॉफी चल रही है. भारत ने अपने ग्रुप में बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है जबकि मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. मेजबान पाकिस्तान पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सका. टीम के खराब प्रदर्शन से पाकिस्तान में हंगामा मचा हुआ है. इन सबके बीच पाकिस्तान से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. भारतीय खेल पत्रकार विक्रांत गुप्ता पाकिस्तान गए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भारतीय पत्रकार का स्वागत
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि पाकिस्तान में लोगों की नजर एक भारतीय पत्रकार पर है. उनका बहुत अच्छे से स्वागत कर रहे हैं. लोग उन्हें देखते ही जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि लोग सेल्फी लेने के लिए दौड़ रहे हैं. ये वीडियो भारत में खूब वायरल हो रहा है. लोग कह रहे हैं कि अगर विक्रांत गुप्ता को इतनी इज्जत दे रहे हैं तो आधे पाकिस्तानी तो विराट को देखकर मर ही जाएंगे.
Lahore people chanting “Vikrant Gupta Zindabad”
Vikrant Gupta achieving celebrity status in Pakistan pic.twitter.com/H2Qs8VbBIJ
— yang goi (@GongR1ght) February 27, 2025
संसद में उठेगा पाक के हार का मामला
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन का मुद्दा संसद में उठाया जाएगा. पाकिस्तानी पीएम के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने जियो टीवी से बात करते हुए कहा कि शहबाज शरीफ इस मामले पर कैबिनेट और संसद में चर्चा करने वाले हैं. गुरुवार को पाकिस्तान ने अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के साथ खेला. यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. पाकिस्तान अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से और दूसरे मैच में बांग्लादेश से हार गया था।