WPL 2025 में खेल रहा है ईशान किशन का हमशक्ल, सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे!

नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात जायंट्स मैच से काशवी गौतम की फोटो वायरल हो रही है. फैंस को वह भारतीय विकेटकीपर इशान किशन जैसी लगती हैं. कुछ यूजर्स उन्हें भाई बहन बता रहे हैं तो कुछ का मानना है कि वह बिलकुल ईशान की तरह ही लग रही हैं. 21 साल की काशवी गौतम का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था। वह एक गेंदबाज है. वह WPL के लिए गुजरात जायंट्स में शामिल हो गई हैं। यह उनका पहला महिला प्रीमियर लीग संस्करण है. गुरुवार को उन्होंने ऋचा घोष का विकेट लिया.

यूजर्स को ईशान की आई याद

इस दौरान उनकी फोटो देखकर कुछ यूजर्स को ईशान किशन की याद आ गई. एक यूजर ने लिखा, “क्या वह ईशान किशन जैसी नहीं दिखती? “एक अन्य यूजर ने लिखा, “काशवी को देखकर ईशान किशन की याद आ जाती है.” काशवी गौतम ने भी WPL में अपना डेब्यू मैच आरसीबी के खिलाफ खेला था, जिसमें वह एक भी विकेट नहीं ले पाई थीं. उन्हें अपना पहला विकेट यूपी के खिलाफ अगले मैच में मिला. उन्होंने अब तक खेले 5 मैचों में 6 विकेट लिए हैं.

ऋचा घोष का विकेट

काशवी ने ऋचा के रूप में अहम विकेट लिया. ऋचा आखिरी ओवरों में तेज बल्लेबाजी करती हैं लेकिन 9 के स्कोर पर काशवी ने उन्हें बोल्ड कर दिया। उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 17 रन दिए और 1 विकेट लिया.

125 पर खत्म हुई RCB की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम को तीसरा झटका 25 के स्कोर पर स्मृति मंधाना के रूप में लगा। मंधाना 10 रन बनाकर आउट हुईं। उनसे पहले डेनियल वेट (4) और एलिस पेरी खाता खोले बिना आउट हुए थे. कनिका आहूजा ने 33 रन और राघवी आनंद सिंह बिष्ट ने 22 रन की अहम पारी खेली और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. आखिरी ओवरों में जॉर्जिया वेयरहैम ने 20 रन की अच्छी पारी खेली. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 125 रन बनाए.