केन विलियमसन ने तोड़ा चैंपियंस ट्रॉफी का ये रिकॉर्ड, सेमीफाइनल में महज 10 रन बनाकर हासिल की बड़ी उपलब्धि

Kane Williamson: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच लाहौर में खेला जा रहा है. मैच में कीवी टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद कीवी टीम की पारी के दौरान केन विलियमसन ने बड़ा कारनामा किया. दरअसल, विलियमसन इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर स्टीफन फ्लेमिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फ्लेमिंग ने चैंपियंस ट्रॉफी की 13 पारियों में 441 रन बनाए थे. अब विलियमसन ने यह आंकड़ा पार कर लिया है. सेमीफाइनल में 10 रन बनाते ही उन्होंने ये बड़ा कारनामा कर दिखाया.

19000 रन बनाए

सेमीफाइनल में केन विलियमसन ने न सिर्फ फ्लेमिंग को हराया बल्कि एक और बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. दरअसल, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 19,000 रन बनाने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका था. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 रन बनाकर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की. विलियमसन ने 440 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है.

दुनिया के चौथे बल्लेबाज

साथ ही वह सबसे तेज 19,000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज भी बन गये हैं. इस मामले में विराट कोहली नंबर-1 पर हैं, जिन्होंने 399 पारियों में ही इतने रन बनाए थे. सचिन तेंदुलकर ने 432 पारियों में और ब्रायन लारा ने 433 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. अब विलियमसन ने 440 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है. फैब-4 यानी मौजूदा समय के चार सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले जो रूट ने 444 पारियों में 19,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं.

विलियमसन ने ठोका शतक

केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक ठोका. इसके साथ ही वनडे की 164 पारियों में वो अब करीब 49 की औसत से 7200 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 47 अर्धशतक के साथ 12 शतक भी हो गए हैं. वहीं उन्होंने इंटरनेशनल करियर में 105 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इसकी 186 पारियों में उन्होंने 54.88 की औसत से 9276 रन बनाए हैं. इसमें 33 शतक और 37 अर्धशतक भी शामिल है. इसके अलावा उन्होंने 93 टी20 मैचों में 2575 रन ठोके हैं.