नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का आखिरी ग्रुप मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज-रविवार को दुबई में खेला जाएगा. दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. आज जीतने वाली टीम ग्रुप स्टेज में टेबल टॉपर के तौर पर अपना सफर खत्म करेगी. जिसके बाद सेमीफाइनल में उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. वहीं, आज का मैच हारने वाली टीम सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी.
ओवर ऑल मुकाबला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ओवरऑल वनडे मैच की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 118 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से भारत ने 60 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं. वहीं, 7 मैचों का नतीजा नहीं निकल सका, जबकि एक मैच टाई रहा.
विराट का 300वां मैच
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 300वां मैच खेलेंगे. विराट 300 वनडे मैच खेलने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 463, एमएस धोनी ने 347, राहुल द्रविड़ ने 340, मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने 334, सौरव गांगुली ने 308 और युवराज सिंह ने 301 वनडे मैच खेले हैं।