WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है. दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. बेंगलुरु ने WPL 2025 में अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं और मुंबई को हराकर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी. वहीं, मुंबई ने पिछला मैच 5 विकेट से जीता था और इस बार भी वह जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.
इतिहास में आरसीबी
महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में आरसीबी और मुंबई इंडियंस अब तक 5 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. कागजी रिकॉर्ड के मुताबिक मुंबई का पलड़ा भारी है क्योंकि मुंबई ने बेंगलुरु को 3 बार हराया है. दूसरी ओर, बेंगलुरू एमआई को केवल दो बार ही हरा पाई है. आखिरी बार दोनों टीमें WPL 2024 के एलिमिनेटर मैच में भिड़ी थीं. उस मुकाबले में बेंगलुरु ने मुंबई को 5 रनों के करीबी अंतर से हराया था.
बेंगलुरु लेग का पहला मैच
यह WPL 2025 में बेंगलुरु लेग का पहला मैच है। इससे पहले खेले गए सभी 6 मैच वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए थे और दिलचस्प तथ्य यह है कि वडोदरा में खेले गए सभी 6 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजयी रही थी। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या ड्यू के पति बेंगलुरु में भी बड़ा फैक्टर साबित होते हैं या नहीं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल वायट-हॉज, एलिस पेरी, ऋचा घोष, राघवी बिस्ट, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गार्थ, एकता बिष्ट, जोशिता वीजे, रेणुका सिंह ठाकुर
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, सजीवन सजना, जी कमलिनी, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, परुनिका सिसौदिया.