अब हुआ बड़ा खेला! चोटिल होकर मैदान से बाहर गए मोहम्मद शमी, बुरी मुसीबत में फंसी टीम इंडिया

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की शुरुआत की, लेकिन स्पेल में 3 ओवर पूरे करने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए. शमी को खराब फिटनेस से जूझते देखा गया है. उन्होंने पहले ओवर में पांच वाइड गेंदें फेंकी हैं. नतीजा ये हुआ कि पारी के पांचवें ओवर के बाद शमी मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर मैदान पर आए.

11 गेंद का ओवर

भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी ने की. शमी खराब फिटनेस से इस कदर जूझते दिखे कि उन्हें पहला ओवर पूरा करने के लिए 11 गेंदें फेंकनी पड़ीं. इनमें 5 वाइड गेंदें शामिल थीं. भारत को जहां शुरुआती ओवरों में पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की जरूरत थी, वहीं बाबर आजम और इमाम उल हक को शमी की कमजोर गेंदों को खेलने में कोई दिक्कत नहीं हुई. अच्छी बात यह रही कि शमी ने अगले दो ओवर में कोई वाइड गेंद नहीं फेंकी.

हार्दिक पांड्या को थमानी पड़ी नई गेंद

नई गेंद से अभी 6 ओवर ही पूरे हुए थे कि कप्तान रोहित शर्मा को मजबूरन हार्दिक पंड्या को नई गेंद सौंपनी पड़ी. हार्दिक ने पहले ओवर में 5 रन दिए, लेकिन दूसरे ओवर में उन्होंने कुछ ऐसा किया कि भारतीय फैंस झूमने पर मजबूर हो गए. पारी के 9वें ओवर में बाबर आजम हार्दिक की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों लपके गए. एक तरफ उन्होंने पाकिस्तान को पहला झटका दिया तो वहीं इसी ओवर में मोहम्मद शमी भी मैदान पर लौट आए. मोहम्मद शमी की फिटनेस पर नजर डालें तो 2023 वनडे वर्ल्ड कप में उनके टखने में चोट लग गई थी. इसके बाद उन्हें 14 महीने तक मैदान से दूर रहना पड़ा. लेकिन भारत-पाक मैच के दौरान सामने आई तस्वीरें इस बात की ओर इशारा कर रही हैं कि शमी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं.