SA vs NZ: टूटा धवन का रिकॉर्ड! लाहौर में फिर चमका न्यूजीलैंड का ‘कोहिनूर’, सेमीफाइनल में जड़ा विस्फोटक शतक

Rachin Ravindra Century: कहते हैं कि बड़े खिलाड़ियों की पहचान बड़े मैचों से ही होती है. ऐसा लगता है मानो न्यूजीलैंड का युवा खिलाड़ी बड़े मंच और बड़े मैचों के लिए ही बना है. नाम है रचिन रवींद्र. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए रचिन ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया. रचिन ने टूर्नामेंट का दूसरा और वनडे करियर का पांचवां शतक लगाया. रचिन के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. रचिन ने शिखर धवन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

रचिन ने ठोका दमदार शतक

सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. विल यंग कुछ जोरदार शॉट लगाकर 21 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, यंग के पवेलियन लौटने के बाद रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने मोर्चा संभाला। रचिन आक्रामक रुख के साथ खेलते दिखे और खुलकर अपने शॉट्स लगाए। रचिन ने 47 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. 25 साल के कीवी बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और 93 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. रचिन ने शतक तक पहुंचने के लिए अपनी पारी में 12 चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया। रचिन के बल्ले से वनडे क्रिकेट में हर शतक आईसीसी टूर्नामेंट में ही आया है.

धवन का रिकॉर्ड ध्वस्त

रचिन रवींद्र आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे कम पारियों में पांच शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने शिखर धवन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. गब्बर ने 15वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया था, जबकि रचिन 13वीं पारी में ही इस उपलब्धि पर पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड के रचिन केन विलियमसन के बाद पांच शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. रचिन ने 25 साल और 107 दिन की उम्र में 50 ओवर के फॉर्मेट में पांच शतक लगाए हैं। वहीं, विलियमसन ने 24 साल 165 दिन की उम्र में यह मुकाम हासिल किया था.

विलियमसन संग जमाई शतकीय साझेदारी

रचिन रवींद्र को दूसरे छोर से केन विलियमसन का भी अच्छा साथ मिला. न्यूजीलैंड के दोनों बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर पूरी तरह हावी दिखे. रचिन-विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी की. विलियमसन ने एंकर की भूमिका निभाते हुए 61 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह वनडे क्रिकेट में पूर्व कीवी कप्तान के बल्ले से निकला 38वां अर्धशतक था.