नई दिल्ली: आईसीसी टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अचानक चोक करने के लिए मशहूर होने वाले साउथ अफ्रीकी टीम आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी (ICC CT 2025) में भी इस आदत से उबर नहीं सकी। सेमीफाइनल में इस बार वह न्यूजीलैंड के सामने चोक की। अब तक एक आईसीसी खिताब जीत चुकी अफ्रीकी टीम का चैम्पियन्स ट्रॉफी का दूसरा खिताब जीतने का सपना टूट गया। उसे 50 रन से हार मिली थी।
Lungi Ngidi ने यंग को भेजा पवेलियन
अफ्रीकी टीम के लिए डेविड मिलर ने 10वें विकेट के लिए ताबड़तोड़ 56 रन ठोककर कीवी गेंदबाजों पर अपनी भड़ास जरूर निकाल दी थी। वहीं दूसरी तरफ Lungi Ngidi ने शानदार प्रदर्शऩ करते हुए यंग को पवेलियन भेज दिया था। उन्होंने कमाल की गेंदबाजी से सबको प्रभावित तिया। उनके शानदार गेंदबाजी की वजह से न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। उन्होंने हवा में शोट खेला था लेकिन ज्यादा दूर ना जाने की वजह से वह कैच आउट हो गए।
अब रविवार को दुबई में होने वाले फाइनल के दौरान कीवी टीम की खिताबी भिड़ंत भारत से होने वाली है। इस टूर्नामेंट में साल 2000 के बाद यह पहला अवसर मिला है। जब दोनों टीमें इस खिताब के लिए एक साथ आमने-सामने होने वाली है। भारत यहां 25 साल पहले मिली उस हार का बदला लेने को बेताब हैं।
Young, but not for too long!
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 5, 2025
Ngidi dismisses Young, providing South Africa with a crucial breakthrough!#ChampionsTrophyOnJioStar
#SAvsNZ | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!
Start watching FREE on JioHotstar pic.twitter.com/hbGa7j3cgM
इससे पहले न्यूजीलैंड ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की फ्लैट पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। विल यंग (21) और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलवाया था। इस बीच विल यंग लुंगी गिडी की गेंद पर आउट हो गए। लेकिन रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने इसके बाद अफ्रीकी गेंदबाजों को परेशान किया।
दोनों ने दूसरे विकेट को लेकर 164 रनों की साझेदारी बनाने में कामयाब हुए थे। दोनों बल्लेबाजों ने यहां अपने-अपने शतक भी जमा दिया था। 40 ओवर से पहले न्यूजीलैंड का स्कोर 250 पार पहुंच गया था। अंतिम 10 ओवरों में कीवी टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स और डैरेल मिचेल ने शानदार पारी खेली थी। टीम का स्कोर 350 पार पहुंचाने में उनकी भूमिका अहम थी।