नई दिल्ली: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या ने 12 जुलाई, 2024 को अपने तलाक की घोषणा करके सभी को चौंका दिया था। इस जोड़े के तलाक को केवल एक महीना ही बीता है और अब ऐसा लगता है कि क्रिकेटर की जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दे दी है. दरअसल हार्दिक पांड्या का नाम एक विदेशी सिंगर के साथ जुड़ रहा है. दोनों की कुछ फोटोज भी वायरल हुई है. हालांकि ये रूमर्स सच हैं या नहीं ये तो हार्दिक ही बता सकते हैं. लेकिन चलिए यहां जानते हैं आखिर कौन हैं हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड?
कौन हैं जैस्मिन वालिया?
जैस्मीन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी हैं जिनकी चर्चा म्यूजिक इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह होती है. लंदन के एसेक्स में जन्मी जैस्मीन के माता-पिता भारतीय मूल के हैं. जैस्मीन ने पहली बार दुनिया का ध्यान तब खींचा जब वह ब्रिटिश रियलिटी टीवी श्रृंखला द ओनली वे इज़ एसेक्स का हिस्सा बनीं. उन्होंने 2010 में एक अतिरिक्त के रूप में शुरुआत की, लेकिन 2012 तक वह पूर्णकालिक कलाकार बन गईं. इस शो के जरिए जैस्मीन को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वह पैठ मिल गई जिसकी उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत थी.
कार्तिक आर्यन की फिल्म में गाया गाना
इस शो के बाद जैस्मिन ने म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा और 2014 में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। जैस्मिन चैनल पर दूसरों के गाने गाकर अपना टैलेंट दिखाती थीं. उन्होंने जैक नाइट, इंटेंस-टी और ग्रीन म्यूजिक के साथ हाथ मिलाया और फिर उन्हें साल 2017 में ‘बॉड डिग्गी’ के जरिए सबसे बड़ा ब्रेक मिला।जैस्मीन ने पहली बार जैक नाइट के साथ परफॉर्म किया था और यह लोकप्रियता तब और भी बढ़ गई जब 2018 में बॉलीवुड फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के लिए ‘बॉम डिग्गी डिग्गी’ गाने को दोबारा बनाया गया. साल 2022 में जैस्मीन वालिया ने बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट आसिम रियाज के साथ नाइट्स एन फाइट्स नाम का म्यूजिक वीडियो किया था और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी। इस वीडियो ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरीं.