नई दिल्ली: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक शेन वॉर्न को इस दुनिया को छोड़े हुए आज तीन साल हो गए हैं. साल 2022 में आज ही के दिन (4 मार्च) दिल का दौरा पड़ने से थाईलैंड में उनका निधन हो गया। वॉर्न की अचानक मौत ने न सिर्फ क्रिकेट जगत बल्कि पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। क्रिकेट के मैदान पर खूब सुर्खियां बटोरने वाले शेन वॉर्न अपनी निजी जिंदगी में काफी रंगीन मिजाज थे। इस वजह से उनकी 10 साल पुरानी शादी भी टूट गई. दावा किया जाता है कि उनके एक हजार महिलाओं से संबंध थे.
1 हजार महिलाओं संग सोए
वॉर्न का जन्म 13 सितंबर 1969 को ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। उन्होंने 1995 में सिमोन कैलाहन से शादी की. दोनों तीन बच्चों के माता-पिता बने, दो बेटियां समर और ब्रुक और एक बेटा जैक्सन वार्न। लेकिन 10 साल बाद 2005 में वॉर्न और साइमन का तलाक हो गया. 2005 में एशेज सीरीज से ठीक पहले साइमन को पता चला कि वॉर्न का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है. उनका नाम लॉरा सेयर्स और केरी कोलीमोर नाम की महिलाओं से जुड़ा था. 2011 में वॉर्न का नाम ब्रिटिश अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ले से जुड़ा था.
View this post on Instagram
2011 में एलिजाबेथ का अरुण नायर से तलाक हो गया. इसके बाद वॉर्न और एलिजाबेथ की सगाई हो गई. लेकिन फिर खबर आई कि वॉर्न का ब्रिटिश पोर्न स्टार क्लो कोराडे के साथ भी रिश्ता था. इसके बाद एलिजाबेथ और वॉर्न भी अलग हो गये. रंगीन मिजाज शेन वॉर्न की निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आए.
बिना कपड़ों के कराया था फोटोशूट
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न की रंगीन मिजाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2006 में एक ब्रिटिश मैगजीन में उनकी एक फोटो छपी थी, जिसमें वह एमटीवी प्रेजेंटर कोरली आइचोल्ट्ज और एम्मा के साथ बिना कपड़ों के नजर आ रहे थे। इस घटना के बाद उन्हें उपकप्तान पद से हटा दिया गया. उन्होंने लिखा, ‘शेन वॉर्न के 1000 महिलाओं से संबंध थे लेकिन वह केवल 5 बार ही पकड़े गए।’ बैरी ने ये दावा वॉर्न के एक करीबी शख्स के हवाले से किया है.