कांग्रेस की इस महिला प्रवक्ता ने रोहित शर्मा की इज्जत की उड़ाई धज्जियां, BJP ने लगाई फटकार!

नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा के फिटनेस को लेकर एक टिप्पणी की है, जिस पर सियासी विवाद खड़ा हो चुका है. उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं. उन्हें वजन कम करने की जरूरत है. इतना ही नहीं उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल खड़े कर दिए। शमा मोहम्मद ने रोहित की कप्तानी को बेअसर करार दिया है. भले ही शमा ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने सामान्य तरीके से अपनी बात कही है, लेकिन भाजपा ने इस मुद्दे के जरिए कांग्रेस को आड़े हाथों ले लिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला

वहीं, कांग्रेस ने शमा मोहम्मद के बयान से खुद को अलग कर लिया है. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने एक दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया है जो पार्टी के रुख से मेल नहीं खाता है.उनसे उस ट्वीट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डिलीट करने को कहा गया है और भविष्य में सतर्क रहने की सलाह दी गई है. पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खेल खिलाड़ियों के योगदान को बहुत महत्व देती है और ऐसे किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती जिससे उनकी छवि पर असर पड़े.

भाजपा ने लगाई क्लास

शमा मोहम्मद के बयान पर बीजेपी प्रवक्ताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए! अब वे भारतीय क्रिकेट कप्तान के पीछे हैं! क्या उन्हें उम्मीद है कि भारतीय राजनीति में असफल होने के बाद राहुल गांधी अब क्रिकेट खेलेंगे?”

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, “वह लोग रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं, जो राहुल गांधी की कप्तानी में 90 बार चुनाव हार चुके हैं। जिनकी कप्तानी में वह दिल्ली में छह बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। अपने बतख का ख्याल रखें। अपने कप्तान का ख्याल रखें।”