नई दिल्ली: दरअसल, जब भी एमएस धोनी आईपीएल मैच में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरते हैं तो पूरा स्टेडियम फैंस के शोर से गूंज उठता है. लेकिन इस बार टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही उनकी एंट्री ने हलचल मचा दी है. दरअसल, आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलेगी, जिसमें धोनी कई महीनों के बाद खेलते नजर आएंगे. मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच के लिए उन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए वह चेन्नई पहुंच चुके हैं, एयरपोर्ट पर उन्होंने मोर्स कोड वाली टी-शर्ट पहनकर साउथ इंडियन हीरो के अंदाज में एंट्री की है, जो खूब वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं उनकी टी-शर्ट और एंट्री में क्या है खास?
His airport entries are better than many intro scenes of movies
#MSDhoni #CSK #WhistlePodu pic.twitter.com/etTTnx9SPj
— TELUGU MSDIANS
™ (@TeluguMSDians) February 26, 2025
धोनी की धमाकेदार एंट्री
आईपीएल का 18वां सीजन शुरू होने में अब करीब 3 हफ्ते बचे हैं. इससे पहले सीएसके प्रैक्टिस कैंप का आयोजन कर रही है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए धोनी चेन्नई पहुंच चुके हैं. जब वह एयरपोर्ट पर उतरे तो उनका स्वैग किसी साउथ इंडियन हीरो जैसा था। वायरल वीडियो में धोनी के आसपास भारी सुरक्षा बल तैनात नजर आ रहे हैं. वहीं धोनी काले चश्मे और काली टी-शर्ट में मुस्कुराते हुए सबके बीच चल रहे हैं, जो कई फिल्मों में हीरो की एंट्री पर नजर आता है. उनकी एंट्री की सबसे खास बात ये थी कि उनकी टी-शर्ट पर मोर्स कोड लिखा हुआ था, जिसने फैन्स का ध्यान खींचा. कई फैंस ने इसे डिकोड करने की कोशिश की और अंदाजा लगाया कि धोनी आखिरी बार आईपीएल में नजर आ सकते हैं.
क्यों चर्चा में है धोनी का टी-शर्ट?
धोनी के चेन्नई पहुंचने पर उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर है. वह अपने हीरो को एक बार फिर से खेलते हुए देख सकेंगे. लेकिन इस बार सिर्फ धोनी ही नहीं बल्कि उनकी काली टी-शर्ट भी खूब सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल, इस पर मोर्स कोड में एक संदेश लिखा हुआ है। इस कोड का इस्तेमाल 19वीं और 20वीं सदी में गुप्त संदेश भेजने के लिए किया जाता था, जिसका इस्तेमाल सेना में भी बड़े पैमाने पर किया जाता था. कुछ प्रशंसकों ने इसे डिकोड किया और दावा किया कि इस पर अंग्रेजी में लिखा है- ‘वन लास्ट टाइम’। इसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी ने संकेत दिया है कि यह आईपीएल सीजन उनके लिए आखिरी होगा. अब इसमें कितनी सच्चाई है ये तो सीजन खत्म होने के बाद ही पता चलेगा.