Video: वाइड गेंद पर आउट को लेकर धोनी से भिड़ीं साक्षी, बोलीं- तुमको कुछ नहीं आता, फिर हुआ कुछ मजेदार

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (icc champions trophy) में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है. अभी तक भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इस बीच भारतीय टीम (indian team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (mahendra singh dhoni) भी चर्चा का विषय बने हुए हैं. वैसे भी धोनी के आए दिन बयान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं.

इस बीच महेंद्र सिंह धोनी (mahendra singh dhoni) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी पत्नी के साथ बहस का जिक्र भी कर रहे हैं. हालांकि, महेंद्र सिंह धोनी (mahendra singh dhoni) की पत्नी साक्षी काफी प्यार करती हैं, लेकिन एक बार मैच में दोनों के बीच आउट और नॉटआउट को लेकर बहस हो गई. धोनी ने एक कार्यक्रम के दौरान पत्नी और अपने बीच बहस का जिक्र किया.

वाइड गेंद को लेकर पति माही से भिड़ीं साक्षी धोनी

अंतर्राष्ट्रीय मैच (international match) का मजा लेने के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी के साथ स्टेडियम में पहुंचे थे. दोनों ही दर्शकदीर्घा में बैठक मैच का लुत्फ उठा रहे थे. अचानक गेंदबाज ने वाइड बॉल फेंकी और विकेटकीपर ने बल्लेबाज की स्टंपिंग कर दी. यह देखकर साक्षी ने धोनी से कहा, वाइड गेंद पर स्टंपिंग आउट नहीं हो सकता.

महेंद्र सिंह धोनी ने साक्षी को बताया कि वाइड गेंद पर स्टंपिंग हो जाता है, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी. दोनों के बीच बहस चल रही थी, लेकिन बैटसमैन क्रीज छोड़कर बाउंड्री के करीब पहुंच गया. थोड़ी देर बाद थर्ड अंपायर का इशारा भी आउट आया तो साक्षी ने माना की हां वाइड पर स्टंप आउट जाता है. धोनी ने एक कार्यक्रम के दौरान इस बात का जिक्र किया है, जहां उपस्थित लोग भी हंसते नजर आ रहे हैं.

वीडियो हो रहा वायरल

महेंद्र सिंह धोनी (mahendra singh dhoni) ने एक कार्यक्रम के दौरान अपनी पत्नी के साथ बहस का खुलासा किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं धोनी कहा रहे हैं कि मैंने अपनी पत्नी को बताया कि वाइड बॉल में स्टंप हो जाता है, लेकिन नो बॉल पर नहीं होता है. लेकिन साक्षी नहीं मानी. उन्होंने बताया कि साक्षी ने मुझसे कहा कि तुमकों कुछ नहीं पता. फैंस इस वीडियो पर मजे लेते दिख रहे हैं, जो तरह-तरह के कमेंट कर रहे ैं.