CT 2025: दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया. पाकिस्तान को हराने के बाद पूरे भारत में जश्न मनाया गया. टीम इंडिया भी जश्न में डूबी नजर आई. पाकिस्तान को हराने के बाद जब टीम इंडिया होटल पहुंची तो होटल में उनका जोरदार स्वागत किया गया और स्टाफ ने फूल बरसाकर और ढोल बजाकर भारतीय टीम का स्वागत किया. इस दौरान भारतीय खिलाड़ी काफी खुश थे. वहीं अर्शदीप सिंह सबके सामने भांगड़ा करते नजर आए.
टीम इंडिया का जोरदार स्वागत
जैसे ही विराट कोहली ने विजयी चौका लगाया, पूरे स्टेडियम में जश्न शुरू हो गया. भारत में भी पटाखे फोड़े गए. ड्रेसिंग रूम में भी ख़ुशी का माहौल था. जब टीम इंडिया अपने होटल पहुंची तो होटल स्टाफ ने टीम के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी. भारतीय खिलाड़ियों के स्वागत में फुलझड़ियाँ जलाई गईं। फूल बरसाए गए और ढोल भी बजाए गए.
View this post on Instagram
अर्शदीप सिंह ने किया भांगड़ा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा होटल में सबसे पहले दाखिल हुए। इसके बाद एक के बाद एक भारतीय खिलाड़ी आते रहे. इस दौरान स्टाफ के सदस्य फुलझड़ियाँ जलाते और टीम के खिलाड़ियों पर फूल बरसाते नजर आए। भारत की जीत पर होटल में ढोल भी बजाए जा रहे थे. इस दौरान अर्शदीप सिंह खुशी-खुशी होटल में ही भांगड़ा करने लगे. भारतीय क्रिकेट टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक खास वीडियो शेयर किया गया है. इसके साथ लिखा है, ‘पल, मुस्कुराहट, भावनाएं। उतना ही कच्चा और शुद्ध हो जाता है.
कोहली ने ठोका रिकॉर्ड शतक
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन पाकिस्तान 50 ओवर भी नहीं खेल सका और 241 रन पर ढेर हो गया. कुलदीप यादव ने तीन और हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए. 242 रन के जवाब में टीम इंडिया ने 43वें ओवर में 6 विकेट से जीत हासिल कर ली. विराट कोहली ने विजयी चौका लगाया और उनका शतक भी पूरा हो गया.इस पारी के साथ ही उन्होंने वनडे में सबसे तेज 14 हजार रन भी पूरे कर लिए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए.