Watch: नॉनस्टॉप 12 छक्के… अभिषेक शर्मा ने दिखाया IPL 2025 का ट्रेलर, ईशान किशन ने भी SRH में भरा जोश

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का दिन अब दूर नहीं है. चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच खत्म हो जाएगा और आईपीएल के नए सीजन की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। या यूं कहें कि इसकी शुरुआत हो चुकी है. क्योंकि जो खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं, वे अपनी-अपनी टीमों से जुड़ने लगे हैं. अभिषेक शर्मा और ईशान किशन आईपीएल 2025 में एक साथ खेलेंगे. ये दोनों खिलाड़ी SRH कैंप में शामिल हो गए हैं. खैर, अभिषेक ने सारी हदें पार कर दीं. जिस तरह से उन्होंने नेट्स पर आकर एक के बाद एक 12 छक्के लगाए, उसने न सिर्फ हमें आईपीएल 2025 का ट्रेलर दिया है, बल्कि एसआरएच के विरोधियों को भी संदेश दिया है.

कमाल है अभिषेक शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अभिषेक शर्मा का नेट्स में छक्के लगाने का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने एक, दो या तीन नहीं बल्कि कुल 12 छक्के लगाए हैं. इस वीडियो में अभिषेक कभी दाएं हाथ के गेंदबाज की गेंद पर शॉट लगाते नजर आ रहे हैं तो कभी बाएं हाथ के गेंदबाज की। विस्फोटक बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज का यह बेखौफ अंदाज SRH का उत्साह बढ़ाने वाला है. इससे पता चलता है कि आखिर क्यों SRH ने अभिषेक शर्मा को खुद से दूर नहीं जाने दिया. उम्मीद है कि अभिषेक नेट्स में दिखाए गए इस अवतार को आईपीएल 2025 की पिच पर भी उतार पाएंगे।

इशान किशन भी SRH से जुड़े

सनराइजर्स हैदराबाद के बढ़ते उत्साह की एक वजह इशान किशन भी हैं. मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले इशान आईपीएल 2025 में सनराइजर्स का हिस्सा हैं. इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. यानी उन्हें उनके बेस प्राइस से करीब 6 गुना ज्यादा पैसे मिले हैं. इशान किशन SRH के कैंप में शामिल हो गए हैं. आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद अपना पहला मैच 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. यह मैच सनराइजर्स के होम ग्राउंड यानी हैदराबाद में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक सिर्फ एक बार आईपीएल का खिताब जीता है.