IND vs AUS: एक अनुभवी गेंदबाज होने के नाते, रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में जिम्मेदारी ली। इस मैच में जडेजा ने गेंद से दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस मैच में मार्नस लाबुशेन को रवींद्र जड़ेजा ने रन बनाने से रोक दिया था. ये देखकर स्टीव स्मिथ को गुस्सा आ गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
स्टीव स्मिथ को आया गुस्सा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को अच्छी शुरुआत मिली. ऑस्ट्रेलिया की पारी के 21वें ओवर में जब स्टीव स्मिथ ने सिंगल लेने के लिए गेंद को फील्डर की ओर ले जाने की कोशिश की तो रवींद्र जड़ेजा ने मार्नस लाबुशेन को कसकर पकड़ लिया. जिसके कारण वह सिंगल नहीं हो सके. इस घटना को देखकर कप्तान स्टीव स्मिथ को गुस्सा आ गया. इसके बाद स्मिथ ने अंपायर से शिकायत भी की लेकिन लाबुशेन ने इस बारे में कुछ नहीं कहा. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
𝙅𝘼𝘿𝙀𝙅𝘼 𝙏𝘼𝙆𝙀𝙎 𝙃𝙄𝙎 2𝙣𝙙
Josh Inglis graciously gives Jadeja a return gift, his own wicket!
#ChampionsTrophyOnJioStar
![]()
LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!
Start Watching FREE on JioHotstar:… pic.twitter.com/FDSutQsBuf
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2025
ऑस्ट्रेलिया टीम को स्मिथ-कैरी ने संभाला
कूपर कोनोली के शून्य पर आउट होने के बाद ट्रैविस हेड ने 39 रनों की बेहद अहम पारी खेली. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान स्टीव स्मिथ ने 73 रनों की बेहद अहम पारी खेली. मार्नस लाबुशेन ने 29 रन जोड़े जबकि जोश इंगलिस ने केवल 11 रन जोड़े। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए एलेक्स कैरी ने शानदार पारी खेली और 54 रन बनाए. कप्तान स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 45 ओवर की समाप्ति तक 239 रन बना लिए थे. भारतीय टीम के लिए रवींद्र जड़ेजा और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट लिए. वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने भी एक-एक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया.